छतरपुर जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय नौगांव में पदस्थ शिक्षक नवीन प्रकाश पुरवार ने कक्षा 9 वीं के छात्र शिवम लाल सौर को दंड देते हुए थप्पड़ों की बौछार कर दी
बच्चे का कूसूर सिर्फ इतना था कि बच्चे ने होमवर्क पूरा नहीं किया था शिक्षक की इस प्रताड़ना से छात्र को गंभीर चोट आई है और छात्र को कानों से कम सुनाई दे रहा हैं यह पूरी घटना क्लास रूम में हुई जहां आक्रोशित शिक्षक ने बच्चे को बेरहमी से पीटा पूरी घटना स्कूल में लगें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एन पी चंचल ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया और ना दोषी शिक्षक पर कोई कार्यवाही की ऐसा प्रतीत होता है कि प्राचार्य दोषी शिक्षक को बचाने का काम कर रहे है फिलहाल इस पूरे मामले में छतरपुर कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।