DESK: सचिन पायलट ने नागौर जिले के परबतसर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में किसान सम्मेलन को संबोधित किया. सचिन पायलट की टीम द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, अब उनका अगला कार्यक्रम शाम 5.00 बजे है, जब वह नागौर के खरनाल में तेजाजी मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे. संभावना है कि उस दौरान सचिन पायलट मीडिया से भी बात करें. हालांकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
सचिन पायलट ने अपने करीब आधे घंटे के अपने भाषण में ज्यादातर बीजेपी और केंद्र सरकार को निशाने पर रखा. उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं पर ही अपना भाषण केंद्रित रखा. इस दौरान उन्होंने परबतसर के विधायक रामनिवास गांवड़िया को अपना छोटा भाई बताया. अपने भाषण में सचिन पायलट ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और उसकी सफलताएं गिनाईं.
लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार का एक बार भी जिक्र नहीं किया. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी नहीं लिया. उन्होंने परीक्षाओं के पर्चा लीक होने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि नौजवानों में विश्वास पैदा करन के लिए सरकार छोटे-मोटे लोगों को छोड़कर बड़े जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए. नागौर में किसान सम्मेलन में सचिन पायलट का भाषण पूरा हो गया है. आयोजकों ने हल का प्रतीक चिन्ह सचिन पायलट को भेंट किया.