नई दिल्ली। दिल्ली में अब कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 9वीं और 11वीं क्लास के लिए स्कूल खोल दिए हैं।
शुक्रवार को यानी आज से 9वीं और 11वीं के लिए स्कूल खोल दिए गए। जिसकी वजह से स्कूलों में काफी समय बाद चहल-पहल देखने को मिल रही है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 5 फरवरी से स्कूलों और डिग्री डिप्लोमा संस्थानों को फिर से खोलने की घोषणा की थी।
मनीष सिसोदिया ने कहा था कि कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए स्कूल, इसके अलावा कॉलेजों और डिग्री डिप्लोमा संस्थानों को 5 फरवरी से दिल्ली में फिर से खोला जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए परीक्षा और प्रोजेक्ट्स के लिए अस्थायी तारीखें भी जारी करेगी।
कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के लिए नियम और शर्तें वहीं रहेंगी, जो कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के लिए बताई गई थीं। वहीं, छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए दिए गए दिशा निर्देशों में लगातार सैनिटाइजेशन करना, कम समय के लिए कक्षा संचालित करना और स्कूलों में अलग-अलग गेट के माध्यम से एंट्री और एग्ज़िट करना शामिल है।