अलीगढ़ मे अवैध रूप से चल रही दो आइसक्रीम फैक्ट्री पर एसडीएम ने मारा छापा

एसडीएम महिमा ने जानकारी देते हुए बताया है कि इगलास में आज हमें एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि फर्जी आइसक्रीम बेची जा रही है,इसी के तहत जहां मैन्युफैक्चरिंग हो रही थी वहां हम आए यहां से सैंपल कलेक्ट किए गए हैं, जो जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, एक व्यक्ति यहां पर आए हैं जिनका कहना है यह फैक्ट्री मेरा भाई संचालित करता था

मगर वह मौके पर नहीं है, जो व्यक्ति यहां पर आए हैं संभावित है वही संचालन करते हैं, जांच की जा रही है, फिलहाल जो व्यक्ति यहां आए हैं उनसे पूछताछ की जा रही है, अगर कोई और व्यक्ति इंवॉल्व है तो वह भी जांच की जाएगी, आज इगलास में से दो जगह से सैंपल लिए गए हैं, अभी मौके पर हम आए इनसे पूछताछ की तो यह अपना लाइसेंस नहीं दिखा पाए हैं,

अग्रिम कार्रवाई नियमों अनुसार जो होगी वह उनके खिलाफ की जाएगी , लापरवाही कही थी यहां पर, बिना किसी कूपन के आइसक्रीम ऐसे ही पड़ी थी, अच्छे तरीके से नहीं रखी गई थी, फैक्ट्री में जो बच्चे बैठे थे वह भी एक जांच का विषय है यहां काम करते हैं या नहीं, फिलहाल यही कार्रवाई की गई है, इसके अलावा कहीं और भी फैक्ट्री चल रही होगी तो कार्रवाई होगी, सूचना मिलती है तो आगे भी कार्रवाई होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *