नई दिल्ली। सुरक्षा एजेंसियों और स्पेशल सेल को बृहस्पतिवार को बड़ी सफलता मिली है। पंजाब का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर सुख बिकरीवाल को सुरक्षा एजेंसियों ने आज दुबई से डिपोर्ट करके भारत लाया है।
बता दें कि यहां दिल्ली एयरपोर्ट पर उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि इसी महीने सुख बिकरीवाल को दुबई पुलिस ने हिरासत में लिया था। जानकारी के अनुसार, बिकरीवाल अपना हुलिया बदलकर दुबई में रह रहा था। आपको बता दें कि पंजाब के शौर्य चक्र विजेता बलविंदर संधु की हत्या करवाने में भी सुख बिकरीवाल का हाथ था। इसके अलावा पंजाब की नाभा जेल तोड़ने की घटना में भी सुख बिकरीवाल शामिल था।
Delhi Police Special Cell arrests gangster Sukh Bikriwal at the Delhi airport following his deportation from Dubai pic.twitter.com/KpRqmVT9r6
— ANI (@ANI) December 31, 2020
बता दें कि इस महीने दिल्ली में पांच आतंकी पकड़े गए थे। उनसे पूछताछ में सुख बिकरीवाल का नाम भी सामने आया था। दुबई में रहने के दौरान बिकरीवाल ने अपना हुलिया बदल लिया था। उसने अपनी दाढ़ी भी बढ़ा ली। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में पकड़े गए आतंकियों के खुलासे के बाद दुबई स्थित सुख बिकरीवाल के फ्लैट पर छापेमारी की गई, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया।