Top Newsराष्ट्रीय न्यूज

राहुल के इटली ट्रिप पर CM शिवराज का निशाना, कहा- ‘कांग्रेस इधर अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘9 2 11’ हो गये!

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी कुछ दिनों के लिए व्यक्तिगत दौरे पर हैं। सुरजेवाला ने कहा, 'राहुल सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हैं। पार्टी नेतृत्‍व जहां कहता है राहुल वहीं जाते हैं।'

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर अपने विदेश दौरे के कारण एनडीए के निशाने पर रहते हैं, खासकर इटली ट्रिप के लिए। इस बार भी राहुल गांधी को जब कांग्रेस स्थापना दिवस पर मौजूद होने चाहिए था तो वे इटली निकल गए और बीजेपी को मौका मिल गया।

हमेशा की तरह एक बार फिर से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया। उन्होंने कांग्रेस के स्थापना दिवस पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कांग्रेस इधर अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘9 2 11’ हो गये!’ वी के सिंह ने भी शिवराज सिंह चौहान की बात दोहराते हुए कहा, ‘स्‍थापना दिवस पर राहुल विदेश में हैं। शायद वे थक गए हैं इसलिए वहां आराम कर रहे हैं।’

नानी से मिलने इटली गए हैं राहुल

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी कुछ दिनों के लिए व्यक्तिगत दौरे पर हैं। सुरजेवाला ने कहा, ‘राहुल सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हैं। पार्टी नेतृत्‍व जहां कहता है राहुल वहीं जाते हैं।’

वहीं आज कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा राहुल के बारे में किसी भी सवाल का जवाब देने से बचती दिखाई दीं। स्‍थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी भी मौजूद नहीं थीं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘राहुल अपनी नानी से मिलने गए हैं। क्‍या यह गलत है? हर किसी को व्‍यक्‍तिगत दौरे का अधिकार है। भाजपा निचले स्‍तर की राजनीति पर उतर आई है। वो राहुल गांधी पर हमले कर रही है क्‍योंकि उन्‍हें निशाना बनाना चाहती है। बता दे, रविवार सुबह राहुल गांधी कतर एयरवेज की उड़ान से इटली के लिए रवाना हुए।

बता दें कि कांग्रेस सोमवार को 136वां स्‍थापना दिवस मनाया। इस मौके पर राहुल गांधी ने ट्वीट भी किया है। उन्‍होंने एक वीडियो पोस्‍ट कर लिखा है, ‘देश हित की आवाज़ उठाने के लिए कांग्रेस शुरू से प्रतिबद्ध रही है। आज कांग्रेस के स्थापना दिवस पर, हम सच्चाई और समानता के अपने इस संकल्प को दोहराते हैं। जय हिंद!’

राहुल बताएं कि कैसे उगाई जाती है भिंडी?

इससे पहले भी कई बार शिवराज सिंह ने राहुल को आड़े हाथों लिया है। हाल में ही उन्‍होंने सवाल किया था कि राहुल बताएं कि भिंडी कैसे उगाई जाती है। और तो और कुछ दिन पहले एक सार्वजनिक सभा में कहा था कि राहुल को ये तक नहीं पता की गुड़ गन्‍ने से बनता है या मशीन से।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले जबलपुर में भाजपा के किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर जोरदार हमला किया और कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों के जरिए किसानों को उनकी उपज का मूल्य तय करने का अधिकार दिया। कानून बनाकर किसानों को सशक्त बनाया है, लेकिन कांग्रेस देश और प्रदेश के किसानों को गुमराह कर उन्हें भड़काने का प्रयास कर रही है। उन्‍होंने राहुल गांधी के बारे में कहा कि वे कभी खेत पर नहीं गए, खाद-बीज को नहीं जाना, लेकिन कानून बनते ही प्रधानमंत्री के खिलाफ किसानों को बरगलाने की कोशिश में लग गए। शिवराज ने राहुल का मजाक उड़ाते हुए पूछा कि वे बताएं बाजरा कैसे उगता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button