DESK: हल्द्वानी शहर की चरमराई यातयात व्यवस्था को सुधारने के लिए इन दिनों नैनीताल पुलिस जगह-जगह यातयात से संबंधित गोष्ठी का आयोजन कर जागरूकता अभियान चला रही हैं। तो वही अब एसपी ट्रैफिक खुद यातायात व्यवस्था संभालने में जुट गए है।
एसपी ट्रैफिक ने ग्राउंड ज़ीरो पर उतरकर नैनीताल रोड स्थित स्कूलों के पास यातयात व्यवस्था की कमान संभाली और स्कूल कर्मियों से यातयात व्यवस्था दुरुस्त करने में अपना सहयोग देने की अपेक्षा की।
उन्होंने बताया कि हाइवे पर स्कूल खुलने एवं बंद होने के समय ट्रैफिक की समस्या रहती हैं जिसको देखते हुए स्कूल संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने स्तर से यातयात व्यवस्था दुरुस्त करने में सहयोग दे। यदि स्कूल प्रबंधन यातयात व्यवस्था दुरुस्त करने में सहयोग नही देता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।