Weightlifting World Championships: ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रच दिय. उन्होंने भारोत्तोलन विश्व चैंपियनशिप में 200 किग्रा कुल वजन उठाकर रजत पदक हासिल किया. इस दौरान चीन की वेटलिफ्टर जियांग हुइहुआ ने 206 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं चीन की एक अन्य वेटलिफ्टर होऊ झिहुई ने 198 किग्रा भारत उठाकर पोडियम पर जगह बनाई. झिहुई 49 किग्रा भारवर्ग में ओलंपिक चैंपियन हैं. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 49 किग्रा कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता था.
इन खेलों में जीत चुकी हैं पदक
मीराबाई चानू ने 2017 में वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 48 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल कर इतिहास रचा था। इसके बाद 2018 में हुए कॉमन वेल्थ गेम्स में भी उन्होंने अपने नाम गोल्ड मेडल किया था। इस कामयाबी के लिए उन्हें खूब सम्मान मिला था।
पद्मश्री और खेल रत्न से सम्मानित हैं मीराबाई
मणिपुर की रहने वाली मीराबाई चानू भारत की स्टार वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी हैं। मीराबाई चानू को पद्मश्री और खेल रत्न से भी नवाजा जा चुका है।