बुधवार को भी आंदोलनरत किसान उग्र हो गए. प्रदर्शन करते हुए किसानों ने पुलिस के वज्र वाहन को फूंक दिया. पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी ताकि स्थिति नियंत्रित की जा सके. उग्र किसान लाठी-डंडे लेकर पुलिस और पावर प्लांट पर टूट पड़े. पुलिस की गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं पावर प्लांट के गेट पर आग भी लगा दी.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका
उग्र भीड़ को देखते हुए पुलिस ने हवाई फायरिंग कर भीड़ को खदेड़ने का प्रयास किया. अब पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इस दौरान किसान और पुलिस के बीच पत्थरबाजी भी हुई. फिलहाल पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है.
मंगलवार को किसानों ने पावर प्लांट के मुख्य गेट पर ही प्रदर्शन किया था. इसको लेकर मंगलवार की रात लगभग 12 बजे के बाद पुलिस उनके घरों में घुस गई. किसानों और महिलाओं की पिटाई कर दी. मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में एसपी मनीष कुमार घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.