DESK : कांग्रेस से इस्तीफा देने के करीब दो सप्ताह बाद गुजरात के पूर्व मंत्री नरेश रावल और राज्यसभा के पूर्व सदस्य राजू परमार बुधवार को यहां बीजेपी में शामिल हो गए. दोनों नेता दशकों तक कांग्रेस के साथ रहे हैं. वे कुछ महीनों बाद होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए.
बीजेपी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने उन्हें भगवा अंगवस्त्र और टोपियां देकर पार्टी में उनका स्वागत किया. बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए.
गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं परमार
परमार 1988 से 2006 के बीच तीन बार गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. दलित समुदाय के प्रतिष्ठित नेता परमार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए राष्ट्रीय समिति के सदस्य भी रहे. रावल मेहसाणा में वीजापुर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. वह गुजरात में कांग्रेस की सरकार के दौरान गृह और उद्योग मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने 1985, 1990 और 1998 में विधानसभा चुनाव जीता था.