DESK : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से सांसद और वर्तमान गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. इस बार वो अपने बयानों को लेकर विवादों में फंसे हैं. उन्होंने किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को अपशब्द कहते हुए विवादित बयान दिया है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने किसान नेता को दो कौड़ी का आदमी बताया है.
लखीमपुर खीरी कांड के बाद से लगातार विवादों में रहने वाले बीजेपी सांसद और मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने अब फिर विवादीत बयान दिया है. उन्होंने किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा, “जब हाथी चलता तो कुत्ते भौंकते रहते हैं. सड़क पर कई बार कुत्ते भौंकते हैं. कई बार गाड़ी के पीछे भी भागने लगते हैं. लेकिन वो उनका स्वभाव होता है, उसके लिए मैं कुछ नहीं कहुंगा. वो अपने स्वभाव के अनुरूप व्यवहार करता है. लेकिन हम लोगों का ऐसा स्वभाव नहीं है.”
मंत्री ने आगे कहा, “मैं हर एक व्यक्ति को पूरा-पूरा जवाब देता हूं. लेकिन आपके विश्वास से मुझे ताकत मिली है, जिससे मुझे बहुत आत्म विश्वास आया है. मैं यही कहुंगा कि आप इसी तरह से हमको ताकत देते रहिए. दुनिया की कोई ताकत आपको निराश नहीं होने देगी. मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, वो दो कौड़ी का आदमी है. वो दो बार चुनाव लड़ा और दोनों बार जमानत जप्त हो गई. इस तरह का व्यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता. इसलिए मैं ऐसे लोगों को जवाब नहीं देता हूं.”
उन्होंने कहा, “इस तरह के लोगों को जवाब देना को कोई औचित्य नहीं होता है. लेकिन इससे उनकी राजनीति चल रही है और इससे उनकी रोजी रोटी चल रही है तो वो अपना चलाएं. समय आने पर जवाब दिया जाएगा. लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि मैंने अपने जीवन में कोई गलत काम नहीं किया. मैं सही के लिए लड़ रहा हूं, मैंने कोई गलत काम नहीं किया है.”