DESK: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बीते एक सप्ताह से बारिश नहीं हुई है. इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 49 जिलों में बारिश की संभावना है. इसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने खास तौर पर महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर में भारी बारिश की आशंका जताई है.
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में की कई दिनों से पड़ रही गर्मी से बुधवार को राहत मिलेगी. जिले में पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा जिले में बारिश होने की भी संभावना है. यहां का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं जिले में प्रदुषण के स्तर में भी दो दिनों में सुधार हुआ है.
वाराणसी
वाराणसी में बुधवार को बारिश होने की संभावना है. जिले में बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं जिले का बुधवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं जिले के प्रदुषण के स्तर में भी मंगलवार को हुई भारी बारिश के बाद काफी सुधार हुआ है.