नई दिल्ली। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को मोहाली की एक अदालत से तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने मुख्तार की चिकित्सकीय जांच के लिए मेडिकल बोर्ड के गठन को लेकर जेल अधिकारियों को निर्देश देने के अनुरोध वाली याचिका खारिज कर दी है।
इतना ही नहीं मोहाली कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को 12 अप्रैल के दिन उत्तर प्रदेश की जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रंगदारी के एक मामले में पेश होने के लिए कहा है। मुख्तार अंसारी पंजाब में रंगदारी के एक मामले के आरोप में जेल में बंद है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मुख्तार अंसारी को दो हफ्ते में पंजाब से उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट करने का फैसला सुनाया गया था जिसके बाद से ही सियासी हलचल तेज हो गई थी। पंजाब सरकार द्वारा मुख्तार अंसारी को संरक्षण देने की बात कहकर यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। जहां सुप्रीम कोर्ट ने फैसला यूपी सरकार के पक्ष में दिया और दो हफ्ते में बाहुबली मुख्तार को यूपी की जेल में शिफ्ट करने का फैसला सुना दिया।