DESK: आज सुबह करीब 4 बजे साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता का हैदराबाद में निधन हो गया है। इससे पहले अभिनेता की मां भी उनको छोड़ कर चली गई थी। बता दें कि सोमवार को हृदय संबंधी परेशानियों के चलते एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी। अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक हृदयाघात के बाद कृष्णा को रविवार देर रात करीब 1.15 बजे अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया था। लेकिन आज सुबह उन्होनें अंतिम सांस ली।
सुपरस्टार महेश बाबू के पिता का निधन
अभिनेता के पिता कृष्णा जाने-माने तेलुगू एक्टर थे। उन्हें इंडस्ट्री में सुपरस्टार कृष्णा के नाम से भी जाना जाता था। उनके निधन पर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने उनके निधन पर दुख जताया है। कृष्णा ने अपने करियर की शुरुआत 1960 के दशक में की थी और उन्होंने करीब 350 फिल्मों में काम किया है। वह एक सफल निर्देशक और निर्माता भी थे। उन्हें 2009 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। कृष्णा टीडीपी नेता जय गल्ला के ससुर भी थे।
2 महीने पहले ही मां को खोया था
बताते चलें कि महेश बाबू के लिए यह साल काफी बुरा रहा। इसी साल जनवरी में उनके भाई रमेश बाबू की डेथ हो गई थी। फिर इसी साल उन्होंने अपनी मां इंदिरा देवी को खो दिया। इंदिरा देवी को उम्र से संबंधित बीमारी थी। हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन सेहत में कोई सुधार नहीं हो पाया और उन्होंने सितंबर में इस दुनिया को अलविदा कह दिया और अब उनके पिता उनको छोड़कर चले गए।