नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों की समस्याओं को लेकर एक सौहार्दपूर्ण हल निकाला जाना चाहिए।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट आज उन याचिकाओं पर दोबारा सुनवाई कर रहा था, जिनमें दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसानों को हटाने की मांग की गई थी। कोर्ट ने कहा कि उसका मुख्य मकसद इन समस्याओं का उचित ढंग से हल निकाला जाना चाहिए। इस मामले में सुनवाई अभी जारी है। सरकार किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर अपना पक्ष रख रही है।
सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि वे कृषि विशेषज्ञ नहीं हैं, लेकिन इस मामले में एक समिति का गठन होना बेहद महत्वपूर्ण है, ताकि सभी मुद्दों का हल निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि वे नए कृषि कानूनों को लेकर समिति की सिफारिशों को मंज़ूर करेंगे।