Tag Archives: लोकेशन:- जांजगीर-चांपा (पामगढ़) स्लग:- जांजगीर-चांपा जिले में फिर से बढ़ रहा चोरी की वारदात जहा तहसील कार्यालय के कर्मचारी के घर से ही सवा लाख जेवरात के साथ 5

छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा जिले में फिर से बढ़ते हुए नजर आ रहा है चोरी की वारदात, जहा तहसील कार्यालय के कर्मचारी के घर से ही सवा लाख जेवरात के साथ 5,000 हजार नगद पैसा चोरों द्वारा किया गया पार।

 छत्तीसगढ़–जांजगीर-चांपा (पामगढ़)- जांजगीर-चांपा जिले में फिर से बढ़ते हुए नजर आ रहा है चोरी की वारदात, जहा तहसील कार्यालय के कर्मचारी के घर से ही सवा लाख जेवरात के साथ 5,000 हजार नगद पैसा चोरों द्वारा किया गया पार।
जी हां दरअसल पूरा मामला पामगढ़ विधानसभा का है जहां पामगढ़ के सिंचाई कॉलोनी H24 में रहने वाले खोग्रेस्वर प्रसाद टंडन जो कि पामगढ़ तहसील कार्यालय में कर्मचारी है जिसके घर से कुछ अज्ञात  चोरों द्वारा सवा लाख रुपए के जेवरात के साथ 5000 रुपए पैसा चोरी कर लिया गया जिसकी रिपोर्ट पार्थी ने पामगढ़ थाने में किया इस रिपोर्ट के आधार पर पामगढ़ पुलिस टीम मौके पर जाकर पूरे मामले का जायजा लेते हुए पंचनामा तैयार कर चोरी करने वाले आरोपियों कि पता शाही में जुट गई है

 तो वही पार्थी खगेश्वर प्रसाद टंडन ने बताया कि मेरे पत्नी और मै ड्यूटी जाने के लिए लगभग 10:00 बजे घर के दरवाजे पर ताला लटका कर तहसील कार्यालय ड्यूटी पर चले गए फिर उसके बाद तकरीबन पार्थी खगेश्वर प्रसाद टंडन अपने घर वापस बिजली बिल लेने के लिए 4:15 (सवा चार) बजे आया तो उसने देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है और घर के सारे सामान बिखरे हुए थे जहा अलमारी खुला हुआ था अलमारी के सारे सामान जमीन पर बिखरे पड़े हुए मिले जब उसने अलमारी को चेक किया तो उसके अलमारी में रखे हुए सवा लाख रूपए का जेवरात और 5,000 रुपए नगद पैसा अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था जिसकी सूचना पार्थी ने अपने कार्यालय के संबंधित अधिकारी व पामगढ़ थाने में दिया जिसके बाद पामगढ़ पुलिस ने पूरे मामले का पंचनामा तैयार कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
अब बड़ा सवाल यही पर खड़ा हो रहा है कि जिस प्रकार से पार्थी खगेश्वर प्रसाद टंडन ने पूरे मामले की जानकारी दी उस हिसाब से इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर, पार्थी खगेश्वर प्रसाद टंडन के परिचित के ही लग रहे हैं क्योंकि इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले ये शातिर चोर खगेश्वर प्रसाद टंडन की पूरी जानकारी रखता था साथ ही साथ उसके घर पर नजर भी रखता था कब वह बाहर जाता और कब घर में रहता था जिसकी पूरी जानकारी इन चोरों को थी जिसके बाद इस पूरे घटना को इन शातिर चोरों के द्वारा अंजाम दिया गया है अब देखना यह होगा पामगढ़ पुलिस इस मामले में कितनी सक्रियता बरते हुए चोरी की इस गुत्थी को सुलझा पाते हैं।
सवाल तो बहुत है मगर जवाब अभी एक भी नहीं।
————————————————————
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड पप्पू यादव की खास रिपोर्ट।