Tag Archives: 12th Exam

यूपी में 12वीं की बोर्ड परीक्षा भी हुई रद्द, योगी सरकार ने किया ऐलान  

नई दिल्ली। कोरोना के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राज्य बोर्ड के 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।

बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 14,73,771 बालक और 11,35,730 बालिकाओं को मिलाकर कुल 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं, जिन्हें बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होना था।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पिछले महीने यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा भी निरस्त कर दी थी। इसके बाद हाईस्कूल के 30 लाख परीक्षार्थियों को 11वीं कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस सिलसिले में की गई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में प्रदेश के माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा मंत्री उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया गया है।

 

मध्य प्रदेश में भी नहीं होंगे 12वीं बोर्ड के एग्जाम, सीएम शिवराज सिंह ने किया ऐलान

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस बार नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि बच्चों की जिंदगी हमारे लिये अनमोल है, करियर की चिंता हम बाद में कर लेंगे। ऐसे समय जब पूरा देश और प्रदेश कोरोना का संकट झेल रहा है तब बच्चों पर परीक्षाओं का मानसिक बोझ डालना उचित नहीं है।