Tag Archives: 26 january parade

राजपथ पर पहली बार दिखी केंद्र शासित प्रदेश की झांकी, लद्दाख की ऐसी झांकी देख आप भी हो जाएंगे दीवाने!

नई दिल्ली । पूरा देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस खास अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी परेड निकाली गई हैं। राजपथ पर सांस्कृतिक झांकियों का प्रदर्शन शुरू हो चुका है। इस परेड में सबसे आगे लद्दाख है। पहली बार केद्र शासिद प्रदेश की पहली झांकी निकाली गई है। इसमें लद्दाख की संस्कृति और सांप्रदायिक सदभाव को दर्शाया गया है। झांकी का थीम -भविष्य का विजन है।

राजपाथ पर अन्य राज्यों की भी झांकियों दिखाई जा रही हैं। कोरोना के चलते इस साल के गणतंत्र दिवस पर काफी कुछ बदलाव किए हैं। पहली बार कोरोना की वजह से परेड के रूट में कमी तो हुई है, लेकिन झांकियों की भव्यता बनी हुई है। इसके साथ ही ओयध्या की थीम पर यूपी की झांकी बनाई गई है, जिसमें राम मंदिर की भी झलक मिली।

कोरोना काल के बाद कुछ ऐसा होगा 26 जनवरी का प्रोग्राम , जाने कितनी संख्या में लोग होंगे इकट्ठा?

देश अभी कोरोना जैसी भयानक महामारी से निकल रहा है । महामारी के कारण लोगों ने लगभग सभी त्यौहार घर बैठ के ही मनाए थे। अब 26 जनवरी पर हम इस बिमारी को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ने की आशा ले कर हर साल की तरह इस साल भी गणतन्त्र दिवस समारोह मनाएंगे। मगर कोरोना सावधानियों को बरतते हुए।

बता दें की इस साल परेड समारोह देखने के लिए केवल चार हजार लोगों को ही अनुमति दी जाएगी। कोरोना के साथ किसान आंदोलन के चलते यह निर्णय लिया गया है। इतना ही नही लोगों को दिल्ली की सीमाओं पर ही पास और अपना पहचान पत्र दिखाना होगा। किसान आंदोलन के चलते कही कोई दंगा न हो जाए इसके मद्देनजर पहचान पत्र दिखाना जरुरी किया गया है। दिल्ली का सीमाओं पर 26 जनवरी के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाई गई है।

परेड देखने वालों के साथ परेड में शामिल होने वाले लोगों की भी संख्या निर्धारित की गई है । कहा गया है की परेड में 25 हजार लोग ही शामिल हो सकते है, और केवल तीन हजार पास  गृह मंत्रालय को दिए जाएंगे। बाकी पास रक्षा मंत्रालय नेता व वीआईपी लोगों को दिए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक किसान आंदोलन के कारण दिल्ली की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा।