Tag Archives: Agra

ताजमहल में लगे ‘जय श्रीराम’ के नारे, भगवा लहराने पर मचा बवाल

आगरा। ताज महल परिसर में सोमवार को हिंदू वादी नेताओं ने भगवा झंडा लहरा कर हड़कंप मचा दिया। हिंदूवादी नेता परिसर के अंदर पहुंचे और ताजमहल के सामने बेंच पर बैठकर अपनी जेबों से भगवा झंडे निकालकर ताजमहल के सामने लहराने लगे। हिंदूवादी नेताओं ने इस दौरान जय श्री राम के जयकारे भी लगाए। ताजमहल की सुरक्षा में तैनात CIFS के कर्मचारी जब तक कुछ सोच समझ पाते। तब तक हिंदूवादी नेताओं ने ताज महल परिसर में भगवा झंडा लहराने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि हिंदूवादी नेता किस तरह ताज महल के अंदर भगवा झंडा लहरा रहे हैं। CIFS ने ताजमहल परिसर में भगवा झंडा लहराने वाले हिंदूवादी नेताओं को मौके से पकड़ लिया। उन्हें ताजगंज पुलिस के हवाले कर दिया।

देखिए खास शो साक्षी जादौन के साथ

ये भी पढ़ेंः ताजमहल में लगे ‘जय श्री राम’ के नारे, भगवा झंडा लहराने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार।

https://youtu.be/AfBt-ObUgOg

ताजमहल में लगे ‘जय श्री राम’ के नारे, भगवा झंडा लहराने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार।

ताज महल से भगवा झंडा लगराने का मामला सामने आया, जहा हिंदूवादी नेताओं ने परिसर में पहुंच कर ताजमहल के सामने बेंच पर बैठकर भगवा झंडे लहराए, साथ ही हिंदूवादी नेताओं ने वहां जय श्री राम के नारे लगाए और शिव चालिसा का पाठ किया, इस घटना के तुरंत बाद वहां तैनात अर्द्धसैनिक बल सीआईएसएफ के कर्मियों ने चारों को पकड़ लिया और स्थानीय ताजगंज पुलिस के हवाले कर दिया।

सीआईएसफ के कर्मियों ने ताजगंज पुलिस को हिंदूवादी नेताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया है, पुलिस की टीम ने हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष गौरव ठाकुर, सोनू बघेल, विशेष कुमार और ऋषि लवानिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हिंदूवादी नेता ताजमहल के अंदर भगवा झंडा लहरा रहे हैं, बताया जा रहा है कि हिंदूवादी नेता ताजमहल के सामने बेंच पर बैठे थे, उसके बाद नेताओं ने अपनी जेबों से भगवा झंडे निकाले और ताजमहल के सामने लहराने लगे, इस दौरान हिंदूवादी नेताओं ने जय श्री राम के जयकारे भी लगाए।

खुशखबरी, अब रोज 15 हजार सैलानी कर सकेंगे ताज का दीदार

आगरा। अगर आप नए साल पर ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा आ रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। पर्यटन उद्योग को बढ़वा देने के लिए ताजमहल का दीदार करने वालों की संख्या बढ़ी दी गई है। अब रोजाना 15 हजार सैलानी ताजमहल का दीदार कर सकेंगे।
बता दें कि यह नई व्यवस्था आज रविवार यानि 27 दिसंबर से लागू कर गई है। आगरा जिले के जिलाधिकारी प्रभु.एन.सिंह ने यह जानकारी दी है। इसके अलावा डीएम नो बताया कि ताजमहल के टिकट सिर्फ ऑनलाइन ही बुक किए जा सकेंगे।
बता दें कि कोरोना काल और लॉकडाउन के कारण करीब छह महीने बंद रहने के बाद ताजमहल सितंबर में बंदिशों के साथ पर्यटकों के लिए खोला गया था। 20 दिसंबर तक एक दिन में पांच हजार पर्यटकों को ही ताजमहल में प्रवेश मिल पाता था। पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए इसे बढ़ा दस हजार कर दिया गया। अब नए साल पर पर्यटक बढ़ने के मद्देनजर प्रशासन ने ताजमहल के टिकटों की संख्या 15 हजार कर दी है।  प्रशासन के इस फैसले पर पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है।
टिकटों की संख्या बढ़ने से ताजमहल पर सैलानियों की भीड़ उमड़ आई है। शनिवार को ताजमहल पर 8,256 सैलानी आए। दोपहर एक बजे ही पूरे 10 हजार टिकट बुक हो चुके थे। ताजमहल पर दोपहर एक बजे के बाद पहुंचे ऐसे सैलानी, जिन्होंने ऑनलाइन पहले से टिकट बुक नहीं किया था, वह निराश हुए तो पास के दुकानदारों और एएसआई कर्मचारियों की सलाह पर महताब बाग पहुंच गए। यही वजह रही कि इस साल महताब बाग से सबसे ज्यादा 1112 सैलानियों ने ताजमहल देखा। आगरा किला पर भी सैलानियों की भीड़ रही।