Tag Archives: AirIndia

भारत ने की अफगानिस्तान की मदद पहुंची पांच लाख कोरोना वैक्सीन खेप,जयशंकर ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। भारत द्वारा भेजी गई एस्ट्राजेनेका की पांच लाख कोरोना वैक्सीन रविवार को अफगानिस्तान पहुंच गई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मेड इन इंडिया वैक्सीन अफगानिस्तान पहुंच गई हैं। हम हमेशा अपने दोस्तों के साथ खड़े हैं।’ मानवीय सहायता के तौर पर इन वैक्सीन को मुंबई-दिल्ली-काबुल एयर इंडिया फ्लाइट से भेजा गया।Afganistan भारत अभी तक नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, सेशल्स, म्यांमार और मॉरीशस को कोरोना टीकों की खेप भेज चुका है। इतना ही नहीं सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और मोरक्को सहित कई देशों को भी कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति कर रहा है।

दोनों देशों के बीच सहयोग के विस्तार के तौर पर भारत द्वारा आठ जनवरी को जयशंकर और अत्मार के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान कोविड-19 राहत सहायता की घोषणा की गई थी. राष्ट्रपति महल की ओर से एक ट्वीट में कहा गया कि राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भारत द्वारा समय पर सहायता के लिए आभार व्यक्त किया है. उसने कहा कि पहले चरण में टीका सुरक्षा और रक्षा बलों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे रहने वाले अन्य समूहों को दिया जाएगा।

अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने टीकों के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी नहीं दी है। ऐसे में यह टीके भले ही अफगानिस्तान पहुंच गए हैं, लेकिन इनका उपयोग नहीं किया जा सकता है। देश के टीकाकरण कार्यक्रम के प्रमुख गुलाम दस्तगीर नजारी ने कहा कि जब तक मंजूरी नहीं मिल जाती है तब तक इन टीकों को काबुल में रखा जाएगा। उन्होंने इस सप्ताह मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई।

<

ब्रिटेन से भारत के लिए विमान सेवा बहाल, 246 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की पहली फ्लाइट पहुंची नई दिल्ली

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद भारत सरकार ने ब्रिटेन की सभी फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा दिया था। केंद्र सरकार ने 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के लिए ब्रिटेन की सभी फ्लाइट के संचालन पर रोक लगाई थी। इसके बाद इस प्रतिबंध को 7 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था।

ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों के लिए सरकार ने कुछ गाइडलाइंस भी जारी की है, जिसका सभी को पालन करना होगा। जैसे ब्रिटेन से भारत आने वाले हर व्यक्ति के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। एयरलाइंस के स्टाफ को भी उड़ान भरने से पहले अपना कोविड-19 टेस्ट कराना होगा।

भारत आने पर यात्रियों को खुद अपने भुगतान पर RT-PCR टेस्ट करवाना होगा। यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी उनको 14 दिनों के लिए उनके घर पर क्वारंटीन रहना होगा। यह SOPs 31 जनवरी तक लागू रहेंगी। इसके तहत सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अपने 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री भी दिखानी होगी।

निर्देश के मुताबिक ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रिओं को अपनी यात्रा शुरू होने से 72 घंटे पहले ऑनलाइन पोर्टल पर अपना सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म जमा करना होगा। जिन यात्रियों को कोरोना संक्रमित पाया जाएगा, उन्हें राज्य स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया जाएगा। उनके नमूनों को आगे की जांच के लिए Genomics Consortium (INSTA COG) Labs भेजा जाएगा। अगर जांच में पाया जाता है कि यात्री नए कोरोना वायरस स्ट्रेन से संक्रमित हुआ है, तो उसे अलग कमरे में रखा जाएगा और उसका इलाज तब तक चलता रहेगा जब तक कि वह कोरोना नेगेटिव नहीं हो जाता है।

 

ब्रिटेन की हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, एयर इंडिया ने शुरू की टिकटों की बुकिंग

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने ब्रिटेन की उड़ानों की टिकट बुकिंग शुरू कर दी हैं। एयर इंडिया ने ट्वीट करते हुए बोला कि भारत से ब्रिटेन की उड़ानों की टिकट को यात्री एयर इंडिया की वेबसाइट, बुकिंग कार्यालय एवं ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से खरीद सकते हैं।

जिन उड़ानों की बुकिंग को खोला गया है उनमें मुंबई-लंदन हीथ्रो, दिल्ली-लंदन हीथ्रो, लंदन हीथ्रो-मुंबई तथा लंदन हीथ्रो-दिल्ली की उड़ाने शामिल हैं। एयर इंडिया ने स्पष्ट किया है कि यह उड़ाने नियमित उड़ानों से अतिरिक्त हैं।