Tag Archives: ambani

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले मुकेश अंबानी…

DESK: लखनऊ में इन दिनों जिन दो सबसे बड़ी बातें सुर्खियों में हैं उनमें से एक यहां चल रहा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ( है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता द्वारा लखनऊ का नाम बदलने को लेकर चर्चा हो रही है. इस बीच आज जब देश की सबसे बड़ी कंपनी के मालिक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानीइन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे तो उन्होंने भी लखनऊ को लक्ष्मण की नगरी कहकर बुलाया.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

मुकेश अंबानी ने यूपी में 75 हजार करोड़ के निवेश का एलान किया है. ये निवेश आने वाले चार सालों के भीतर किया जाएगा. इसके जरिये यूपी में करीब 1 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना जताई गई है. मुकेश अंबानी जब इस समिट को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने लखनऊ को भगवान लक्ष्मण की नगरी कहकर बुलाया. मुकेश अंबानी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को विकास का महाकुंभ बताया, इसके साथ ही. उन्होंने कहा कि लखनऊ में उनका दूसरी बार आना हुआ है. लखनऊ पुण्य शहर है. ये लक्ष्मण की नगरी है. उत्तर प्रदेश के धरती भगवान राम की भूमि है. मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री  की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि जब से मोदी पीएम बने हैं, तब से देश विकास की राह पर अग्रसर हो रहा है. एक नया भारत बना है. अमृतकाल में भारत विकास की ओर अग्रसर है.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

मुकेश अंबानी ने 2023 के अंत तक यूपी के सभी शहरों में 5जी रोलआउट करने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि “नए भारत के लिए उत्तर प्रदेश आशा का केंद्र बन गया है. हम सब साथ मिलकर भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य को भारत के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक में बदल देंगे|

 

मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध कार मिलने से मचा हड़कंप, FIR दर्ज, नंबर प्लेट से सब हैरान

मुंबई में उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध स्कॉर्पियो मिलने से गुरुवार को हड़कंप मच गया है। मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरा एक वाहन पाए जाने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद हुई हैं। अंबानी के घर के बाहर छावनी से नजारा दिखा और मुंबई पुलिस और एटीएस की टीम रातभर जांच में जुटी रही।

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गामदेवी पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर कमांडो तैनात कर दिए गए, पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड फुटेज की जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि वाहन के नंबर प्लेट पर जो पंजीकरण नंबर है वह अंबानी की सुरक्षा में लगी एक एसयूवी के ही समान है। उन्होंने बताया कि कार के अंदर से एक पत्र भी मिला है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट किया, ‘मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के निकट एक स्कॉर्पियो वैन में जिलेटिन की 20 छड़ें मिली हैं। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है और जल्द ही जांच के नतीजे सामने आ जाएंगे।’

दरअसल, गामदेवी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कारमाइकल रोड पर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार खड़ी मिली। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमें पहुंच गईं। कार की जांच की गई, जिसमें विस्फोटक सामग्री बनाने में इस्तेमाल होने वाली जिलेटन छड़ें बरामद हुईं।