Tag Archives: #army

 दबंगों से परेशान आर्मी जवान का छलका दर्द…पढ़िए पूरी खबर

 कानपुर देहात संवाददाता संदीप सिंह कुशवाहा.कानपुर देहात में इन दिनों दबंगों के हौसले सर चढ़कर बोल रहे हैं.हालात ऐसे है कि सरहद पर तैनात सेना के जवान व उसके परिवार के लोग अब अपने ही घर में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है और दबंगों की दबंगई से परेशान होकर जवान कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर खुद की व अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगा रहा है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

कानपुर देहात के ग्राम दया थाना रसूलाबाद का निवासी शिवराम दिवाकर सैनिक पद में लेह लद्दाख में तैनात है।शिवराम दिवाकर पूरे परिवार के साथ कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुलाकात करने के लिए पहुंचे।इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उनके आंखों से आंसू छलक पड़े और रोते हुए बताया कि वह जब भी छुट्टी लेकर गाँव आता है।तो गाँव के राजेश फर्जी मुकदमें में फसाने का प्रयास करता रहता है और धमकी देता है कि तुम्हे व तुम्हारे परिवार को तब तक हैरान व परेशान करेगे जब तक तुम लोग यहां से चले नहीं जाते हो और अगर नही जाते हो तो तुम और तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देगे।

गैरसैंण में खुलेगी आईआरबी की थर्ड बटालियन,सिपाही भर्ती को हरी झंड़ी

उत्तराखण्ड। पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने गैरसैंण में आईआरबी की थर्ड बटालियन खोलने की घोषणा की। इसमें 900 सिपाहियों की भर्ती होगी। पांच पुलिस लाइनों का उच्चीकरण होगा। इसके साथ ही नये पुलिस मुख्यालय का निर्माण होगा। सम्मेलन के पहले दिन पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि अभी आईआरबी की दो बटालियन है।

तीसरी बटालियन गैरसैंण में खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी की जर्जर पुलिस लाइनों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

पुलिस को आपदा के दौरान और विशेष परिस्थिति में हवाई सेवा के रूप में हेलीकॉप्टर की भी सेवा दी जाएगी। ताकि जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके। वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। ताकि हरिद्वार, यूएसनगर जैसे बड़े जिलों में मूवमेंट आसान बनाया जा सके। सरकार स्मार्ट पुलिसिंग की ओर बढ़ रही है।

इसके लिए बजट उपलब्ध कराया जाएगा। नियमावलियों को आसान किया जा रहा है। जिससे प्रमोशन के रास्ते तेजी से खुल रहे हैं। वॉयरलेस में भी 250 के करीब प्रमोशन किए जाएंगे।

डीआईजी के पद बढ़ाए जाने के मसले पर उन्होंने कहा कि अभी इस तरह का कोई प्रस्ताव उनके पास नहीं आया है। इस अवसर पर सचिव गृह नितेश झा, सचिव मुख्यमंत्री राधिका झा, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार समेत अन्य पुलिस अफसर मौजूद रहे।