Tag Archives: AUSTRALIA

T20 World Cup 2022: आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की 14 सदस्यीय टीम रवाना

DESK:  भारतीय टीम 2022 का टी20 विश्व कप खेलने के लिये गुरुवार सुबह आस्ट्रेलिया रवाना हो गई है। बीसीसीआई ने अपने आफीशियल अकाउंट से जानकारी साझा की। भारत की तरफ से इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 14 सदस्यीय टीम आस्ट्रेलिया रवान हुई है। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद उन्हे विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया गया है। दीपक हुड्डा जो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिरीज में चोटिल हो गये थे। अब फिट हो चुके हैं और टीम के साथ आस्ट्रेलिया के लिये कूच कर चुके हैं।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा की टीम यह कप जीतकर 10 साल का सूखा खत्म करना चाहेगी। भारतीय टीम ने आखिरी बार आईसीसी ट्राफी 2012 में जीती थी। भारत ने आखिरी बार 2012 में धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी जीती थी। भारत ने 2007 में पहला टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। इस बार भारत विश्व कप जीतकर वेस्टइंडीज के दो बार विश्व विजेता बनने के रिकार्ड की बराबरी करना चाहेगा। जिसके लिये भारत को अपनी डेथ गेंदबाजी के साथ फील्डिंग में भी सुधार करना होगा।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुहम्मद शमी और दीपक चहर में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है। ऐसे में आस्ट्रेलिया के लिये रवाना हुई टीम कुछ इस प्रकार है- रोहित शर्मा, के अल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांडया, अक्षर पटेल, चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल।

China में गिरफ्तार हुई ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार, सीक्रेट जानकारी लीक करने का संदेह

नई दिल्ली : चीन में करीब 6 माह के लिए ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वो यहां पर स्थानीय टीवी चैनल में काम करती थी। पत्रकार पर गोपनीय जानकारियों को अवैध तरीके से दूसरे देशों में भेजने का संदेह है। 49 वर्षीय पत्रकार चेंग ली (Cheng Lei) ने अधिकारियों से आग्रह किया कि उन्हें उनके दो छोटे बच्चों से मिलने की अनुमति दी जाए।

चीन में जन्मी पत्रकार अपने माता-पिता के साथ बचपन में ही ऑस्ट्रेलिया चली गई थीं। उनकी पढ़ाई वहां के क्वींसलैंड (Queensland) यूनिवर्सिटी में हुई। कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के कारण बीजिंग में स्कूल की छुट्टियों के दौरान उनके बच्चे स्कूल की छुट्टियों में अपने ग्रैंडपैरेंट्स के पास ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। दोनों बच्चों की उम्र 9 और 11 साल है।

सिडनी टेस्ट हुआ ड्रॉ, अश्विन-हनुमा बने हीरो

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया है। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को ड्रॉ कराने में कामयाबी पाई। 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 334 रन बना लिए थे।

चेतेश्वर पुजारा और रिषभ पंत के बीच हुई 148 रन की साझेदारी मैच की मुख्य हाइलाइट रही। चोटग्रस्त होने के बावजूद रिषभ पंत ने 97 रन की यादगार पारी खेली। वहीं पुजारा एक छोर संभाले खड़े रहे। हनुमा विहारी और आर अश्विन ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए टिककर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों का सामना किया।

विहारी और अश्विन ने छठे विकेट के लिए 62 रन जोड़े लेकिन इस दौरान उन्होंने 258 गेंद का सामना किया जिसके चलते भारतीय टीम मैच को ड्रॉ करा सकी। भारत की दूसरी पारी 131 ओवर तक चली। 1979 के बाद ये पहला मौका है जब भारत ने किसी ड्रॉ टेस्ट की चौथी पारी में इतने ज्यादा ओवर खेले हैँ।