Tag Archives: Azadi ka Amrut Mahotsav

अमृत महोत्सव में पहुंचे जुबिन नौटियाल ने पीएम मोदी की मां हीराबेन से लिया आशीर्वाद, कहा- अब मुझे पता चला कि पीएम क्यों…

नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के चाहने वालों की लिस्ट धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। जुबिन का हर एक नया गाना इन दिनों फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। उत्तराखंड से आने वाला ये नाबाय सिंगर हाल ही में गांधी आश्रम में शुरू हुए आजादी के अमृत महोत्सव में परफॉर्म करने पहुंचे थे। जुबिन ने यहां पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन से मिले इतना ही नहीं सिंगर ने पीएम की मां आशीर्वाद भी लिया है।

देश को मिली आजादी को जल्द ही 75 साल पूरे होने वाले हैं और इस मौके पर ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ का अहमदाबाद के गांधी आश्रम में आयोजन किया गया, जहां जुबिन ने अपनी शिरकत की थी।

पीएम मोदी की मां से सिंगर ने लिया आशीर्वाद

जुबिन नौटियाल ने पीएम मोदी की मां से हुई मुलाकात की खास झलक फैंस के सामने पेश की है। सिंगर ने पीएम की मां के साथ की फोटो फेसबुक पर शेयर की हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी की तारीफ करते हुए सिंगर ने लिखा कि अब मुझे पता चला कि पीएम इतने विनम्र और जीमन से जुड़े हुए क्यों हैं। उन्होंने ये अपनी मां से सीखा है।

12 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की आजादी के 75 साल का जश्न मनाने के लिए ‘अमृत महोत्सव’ का शुभारंभ किया। इसी दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम से दांडी मार्च की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से नवसारी जिले के दांडी तक की यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ का PMMODI ने किया शुभारंभ, कहा- पूरी दुनिया को रोशनी दिखाने वाली हैं भारत की उपलब्धियां

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  आज (शुक्रवार) को ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से लेकर गुजरात के नवसारी जिले के दांडी तक 241 मील के मार्च को हरी झंडी दिखाई।

इस मौके पर ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में आमसभा को भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने साबरमती आश्रम जाकर महात्मा गांधी को नमन कर आजादी के अमृत महोत्सव की वेबसाइट लॉन्च की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के आंदोलन की इस ज्योति को निरंतर जागृत करने का काम हमारे संतों-महंतों और आचार्यों ने किया था।

पीएम मोदी ने कहा कि हम आज भी कहते हैं कि हमने देश का नमक खाया है। ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि नमक कोई बहुत कीमती चीज है। ऐसा इसलिए क्योंकि नमक हमारे यहां श्रम और समानता का प्रतीक है। हमारे यहां नमक को कभी उसकी कीमत से नहीं आंका गया। हमारे यहां नमक का मतलब है- ईमानदारी। हमारे यहां नमक का मतलब है- विश्वास। हमारे यहां नमक का मतलब है वफादारी।

उन्होंने कहा कि 1857 का स्वतंत्रता संग्राम, महात्मा गांधी का विदेश से लौटना, देश को सत्याग्रह की ताकत फिर याद दिलाना, लोकमान्य तिलक का पूर्ण स्वराज्य का आह्वान, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज का दिल्ली मार्च, दिल्ली चलो का नारा कौन भूल सकता है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज भी भारत की उपल्धियां आज सिर्फ हमारी अपनी नहीं हैं, बल्कि ये पूरी दुनिया को रोशनी दिखाने वाली हैं। पूरी मानवता को उम्मीद जगाने वाली हैं। भारत की आत्मनिर्भरता से ओतप्रोत हमारी विकास यात्रा पूरी दुनिया की विकास यात्रा को गति देने वाली है। हम भारतीय चाहे देश में रहे हों, या फिर विदेश में, हमने अपनी मेहनत से खुद को साबित किया है। हमें गर्व है हमारे संविधान पर। हमें गर्व है हमारी लोकतांत्रिक परंपराओं पर। लोकतंत्र की जननी भारत, आज भी लोकतंत्र को मजबूती देते हुए आगे बढ़ रहा है।