Tag Archives: AzamKhan

आजम खान के समर्थन में उतरे इमरान प्रतापगढ़ी, कहा-आंदोलन के लिए तैयार हैं

रामपुर। जौहर यूनिवर्सिटी की 1400  बीघा जमीन उत्तर प्रदेश सरकार के नाम दर्ज करने की कार्रवाई के बाद अब इस मुद्दे पर  सियासत तेज होती जा रही है। उर्दू शायर और कांग्रेस पार्टी के नेता इमरान प्रतापगढ़ी और भोपाल मध्य के कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद ने बुधवार को आजम खान की पत्नी डॉ. तजीन फातमा से मुलाकात की।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों को विश्वविद्यालयों से हमेशा तकलीफ रही है। अब जौहर यूनिवर्सिटी  उनके निशाने पर हैं। यूपी की भाजपा सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ खिलाफ हम आंदोलन चलाने को तैयार हैं।  उन्होंने कहा कि अभी तक हम यह समझते रहे के आजम खान के खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई हो रही है, लेकिन अब जौहर यूनिवर्सिटी को निशाना बनाकर उसको खत्म करने की साजिश की जा रही है। ऐसे में अब कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन करने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि  मैं आज रामपुर इसलिए आया हूं अब्दुल्ला मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और अब्दुल्ला के मां भी मेरी मां की तरह है। जौहर यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए देश को नौजवानों को आगे आना पड़ेगा। क्योंकि यह केवल आजम खां की यूनिवर्सिटी नहीं बल्कि पूरे देश और समाज की यूनिवर्सिटी है।

रिपोर्ट- सुरेश कुमार

 

 

आजम खान को एक और झटका, यूपी सरकार के नाम दर्ज होगी जौहर ट्रस्ट की 70 हेक्टेयर जमीन  

रामपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें दिन- प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। शनिवार को कोर्ट ने जौहर ट्रस्ट की 70.05 हेक्टेयर जमीन उत्‍तर प्रदेश सरकार के नाम दर्ज करने का आदेश दिया है। यह जमीन अभी तक आजम खान की जौहर ट्रस्ट के नाम पर थी।

बता दें कि समादवादी पार्टी के सांसद आजम खान मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रस्ट ने शासन से 12.5 एकड़ जमीन खरीदने की अनुमति ली थी, लेकिन नियमों की अनदेखी करते हुए ट्रस्ट ने करीब 70 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन खरीद ली।

आरोप है कि इस दौरान जमीनों पर अवैध कब्जे भी किए गए और सरकारी नियमों में फेरबदल किया गया। जिसके मद्देनजर एडीएम जेपी गुप्ता की कोर्ट ने शनिवार को यह फैसला सुनाया।