Tag Archives: bank band

सात दिन बंद रहेंगे बैंक, 27 मार्च से 04 अप्रैल तक इन कारणों से नहीं होगा बैंकिंग काम-काज

नई दिल्ली। सभी निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ग्राहकों के लिए यह खबर अहम है। इस सप्ताह शनिवार से 04 अप्रैल तक बैंकिंग सेवाएं केवल दो दिनों के लिए उपलब्ध होंगी। 27 मार्च से 04 अप्रैल के बीच केवल 02 कार्य दिवस हैं। इसलिए अगर आपके पास बैंक में कोई काम है तो उसे इस सप्ताह पूरा कर लें या फिर आपको 03 अप्रैल तक इंतजार करना होगा। पूरे देश में 27-29 मार्च से लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इस बीच केवल दो दिन 30 मार्च और 03 अप्रैल को बैंकिंग सेवाएं मिल सकती हैं। 31 मार्च को बैंकिंग सेवाएं नहीं मिलेंगी क्योंकि यह वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन है।

बैंक कब खुले रहेंगे और बंद रहेंगे

27 मार्च-अंतिम शनिवार

28 मार्च-रविवार

29 मार्च-होली की छुट्टी।

30 मार्च-सभी जगह काम-काज होंगे

31 मार्च-साल के अंतिम दिन की छुट्टी

01अप्रैल-क्लोजिंग अकाउंट

02 अप्रैल-गुड फ्राइडे

03 अप्रैल-शनिवार-कार्य दिवस

04 अप्रैल- रविवार

महाशिवरात्रि और होली के बीच , 11 दिन बैंक रहेंगे बंद

महाशिवरात्रि और होली जैसे त्योहार हैं तो बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल भी। इस वजह से मार्च में बैंकों में कुल 11 दिन छुट्टी रहेगी। यानी कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे।

7  मार्च को रविवार को साप्ताहिक बंदी है, जबकि 11 मार्च को महाशिवरात्रि। इस वजह से इन दोनों दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं 13 मार्च को सेकेंड सैटरडे होने की वजह से भी इस दिन बैंकों में अवकाश रहेगा।

15 और 16 मार्च  को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने घोषणा की है।

हड़ताल आह्वान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक यूनियंस ने की है। इसके अलावा बिहार दिवस के उपलक्ष्य में पटना में 22 मार्च को भी बैंक बंद रहेंगे। जबकि 30 को भी यहां छुट्टी रहेगी। वैसे इस तरह से देखा जाए तो कुल 11 दिन बैंक रहेंगे।