Tag Archives: Bengal Chunaav 2021 Voting LIVE

Bengal Chunav 2021 Voting LIVE: कांथी में सुवेंदु के भाई पर जानलेव हमला, TMC पर आरोप

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच कई जगहों से हिंसा की खबर सामने आ रही है। कांथी में भाजपा नेता और सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ है। गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है और चालक जख्मी बताया जा रहा है। सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगा है कि टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास की मदद से यह हमला हुआ है। उन्होंने जानकारी दी है कि सौमेंदु को चोट नहीं आई है। ड्राइवर की पिटाई हुई है। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है। सौमेंदु ने कहा कि टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास और उनकी पत्नी की अगुवाई में तीन मतदान केंद्रों पर मतदान में धांधली चल रही थी। यहां मेरे आगमन ने उनके लिए समस्या खड़ी कर दी। इसलिए उन्होंने मेरी कार पर हमला किया और मेरे ड्राइवर की पिटाई की। वहीं मतदान फीसद में गड़बड़ी को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।

बता दें कि मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ और शाम 6:30 बजे तक चलेगा। कोरोना संबंधी नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए चुनाव हो रहा है। इसके मद्देनजर वोटिंग का समय बढ़ाया गया है। राज्य की पांच जिलों पुरुलिया,बांकुड़ा,झाड़ग्राम, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट पड़ रहे हैं। इनमें से सात चुनाव क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।  कुल 191 प्रत्याशी मैदान में हैं।  इनमें तृणमूल व भाजपा के 29-29, माकपा के 18, बसपा के 11, भाकपा के चार, कांग्रेस के छह, फॉरवर्ड ब्लॉक के दो, आरएसपी का एक, अन्य दलों के 48 व 43 निर्दलीय हैं। इनमें से 11 आरक्षित सीटें हैं। चार अनुसूचित जाति व सात अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के करीबी व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रलय पॉल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें फोन किया और टीएमसी का सहयोग करने के लिए कहा। प्रलय का कहना है कि उन्होंने ममता बनर्जी से कहा कि उनहें टीएमसी में अपमानित किया गया था और वह इस नए परिवार और भाजपा को धोखा नहीं दे सकते है।