Tag Archives: Bengaluru

वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया ने कहा- स्वदेशी निर्माण की क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार ने उठाए महत्वपूर्ण कदम

बेंगलुरू में आज से शुरू हुए एयरो इंडिया कार्यक्रम में वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया ने रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी निर्माण की बढ़ती ताकत की तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्वदेशी निर्माण की क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार ने कई सुधारवादी कदम उठाए हैं।

सरकार ने नीति में कई परिवर्तन किए जिससे साझा कार्यक्रम के तहत नए जेनेरेशन की तकनीक देश में ही तैयार हो रही है।

इसके अलावा वायुसेना चीफ ने कहा कि मित्र देशों पर आपदा की स्थिति में भारत के हमेशा मदद की है।  उन्होंने कहा कि भारत और भारतीय वायुसेना इस जिम्मेदारी से पूरी तरह अवगत है कि कोई प्राकृतिक आपदा पड़ने पर वो मित्र देशों और सहयोगियों की मदद के लिए हमेशा तैयार हैं। अपनी एयरलिफ्ट क्षमताओं के कारण भारतीय एयरफोर्स मानव सेवा मिशन में बेहद अग्रणी और क्षमतावान है।