Tag Archives: bhu

BHU में  Nita Ambani पढ़ाएंगी महिला अध्ययन का पाठ, भेजा गया प्रस्ताव

रिलांयस इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी बीएचयू में महिला अध्ययन का पाठ पढ़ाएंगी। बीएचयू के महिला अध्ययन और विकास केंद्र में उन्हें विजिटिंग प्रोफेसर बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है।  बीएचयू के सामाजिक विज्ञान संकाय ने नीता अंबानी को यह प्रस्ताव भेजा है।

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने मुंबई विश्वविद्यालय से बीकॉम किया है और उन्हें वर्ष 2014 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कार्यकारी निदेशक बनाया गया।
नीता अंबानी ने वर्ष 2010 में रिलायंस फाउंडेशन का गठन किया था। इस तरह से एक महिला उद्यमी होने के नाते नीता को बीएचयू के महिला अध्ययन और विकास केंद्र में विजिटिंग प्रोफेसर बनाने का प्रस्ताव दिया गया है।

बता दें कि बनारस सहित पूर्वांचल भर में उनके फाउंडेशन का कोई कार्य अब तक नहीं पहुंच पाया है। ऐसे में अगर वह  बीएचयू से जुड़ती हैं तो इसके माध्यम से पूर्वी उत्तर प्रदेश में महिला उद्यम को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। बीएचयू में व्याख्यान के अलावा उनके माध्यम से कार्यशाला और प्रशिक्षण भी दिलावाया जाएगा।

 

BHU में फिर बढ़ेगा बवाल? पांच दिन से धरना दे रहे 5 छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीएचयू में सभी कक्षाएं के साथ खोलने के लिए सिंह द्वार धरना दे रहे 5 छात्र आशुतोष, सुमित, अनुपम शोध, पवन और अविनाश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने धरनास्थल को भी खाली करा दिया है। दरअसल बीएचयू के सिंहद्वार पिछले पांच दिन से छात्र धरना-प्रदर्शन कर रहे  थे। छात्रों ने कहना है कि  स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की ‘ऑन-ऑफ लाइन’ कक्षाएं सोमवार से शुरू कर दी गईं, लेकिन प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की कक्षाएं उस तरह से शुरू नहीं की गई हैं।

प्रदर्शनकारी कई छात्रों का कहना है कि वाराणसी समेत देश के अधिकांश स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालय पुन: खोल दिए गए हैं, लेकिन यहां उनकी कक्षाएं शुरू नहीं की जा रही हैं। इस वजह से उनकी पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित है तथा वे बेहद तनाव में हैं। ऐसे में प्रशासन को तत्काल कक्षाएं बहाल करनी चाहिए।

दूसरी ओर विश्वविद्यालय के सूत्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में कक्षाएं कोविड से संबंधित सरकार के दिशा-निर्देशों एवं एहतियाती उपायों का पालन करते हुए ही आयोजित की जाएंगी। गौरतलब है कि करीब 11 माह गत 17 फरवरी से अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास पुन: खोल दिये गये थे जबकि सोमवार यानी 22 फरवरी से उनकी ऑन-ऑफ लाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई। उससे पहले कोरोना महामारी के कारण कक्षाएं बंद करनी पड़ी थीं।

 

हॉस्टल में पिस्टल मिलने को लेकर हंगामा, गेट बंद कर धरने पर बैठे छात्र

वाराणसी। बनारस के हिन्दू विश्वविद्यालय के बिड़ला सी हॉस्टल में पिस्टल मिलने से हंगामा मच गया है। जिस छात्र के पास पिस्टल बरामद हुई है छात्र उस पर प्रशासनिक कार्यवाही की मांग को लेकर बीएचयू को गेट को बंद करके धरने पर बैठ गए।

सूचना मिलते ही एसपी सिटी पुलिस बीएचयू गेट पहुंचे। उन्‍होंने ने धरना दे रहे छात्रों से बात की और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसके बाद बीएचयू का सिंह द्वार खोल दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार बीएचयू के बिड़ला सी हॉस्‍टल में पिस्‍टल मिली। विवि का मेन गेट बंद कर धरने पर बैठे छात्रों ने मांग की कि कमरा नंबर 110 को तत्‍काल सीज किया जाए। 50 से अधिक छात्र मेन गेट पर नारे लगाते हुए आरोपी छात्र को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। ]

सूचना पर लंका और भेलूपुर समेत तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। छात्रों के गुस्‍से को देखते हुए अतिरिक्‍त फोर्स भी तैनात कर दी गई। देर रात एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने छात्रों से बात की। उनके आश्वासन पर छात्रों ने मेन गेट खोल दिया।

एसपी सिटी ने कहा कि जांच कर आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। कहा कि प्राक्टोरियल बोर्ड की तरफ से तहरीर मिलते ही हॉस्‍टल में पुलिस को भेजकर असलहा जब्‍त किया जाएगा।