Tag Archives: Bhutan

पड़ोसी देशों की मदद के लिए भारत का बड़ा कदम, भूटान, मालदीव को भेजी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप    

नई दिल्ली। भारत ने अपने पड़ोसी देशों की मदद को लेकर भी कदम बढ़ा दिए हैं। भारत ने बुधवार को भूटान और मालदीव को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप भेजी है।

विदेशमंत्री डॉ. एसजयशंकर ने बताया कि वैक्‍सीन मैत्री  की शुरूआत हो चुकी है। टीकों की खेप बुधवार को भूटान पहुंच गई है। उन्‍होंने कहा कि यह भारत की पड़ोसी पहले  नीति  का एक और उदाहरण है।  भूटान के विदेश मंत्री तांडी दोरजी ने टीके भेजने और कोविड के खिलाफ लड़ाई में उसकी मदद करने के लिए भारत को शुक्रिया कहा।

उधर, मालदीव के विदेश मंत्री अब्‍दुल्‍ला शाहिद ने भारत के सीरम इंस्टिटयूट से एक लाख कोविशील्‍ड के टीके मिलने पर खुशी जताकर भारत को धन्यवाद दिया। उन्‍होंने कहा कि भारत ने संकट की घड़ी में हमेशा मालदीव का साथ दिया है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पडोसी देशों को दी जा रही मदद पर कहा कि भारत अपने विश्‍वसनीय सहयोगियों और वैश्विक समुदाय की स्‍वास्‍थ्‍य जरूरतों में काम आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।