Tag Archives: Bijnor Police

बिजनौर : 2 लाख की अवैध शराब बरामद, दो शराब माफिया गिरप्तार

बिजनौर। पंचायत चुनाव और होली के मद्देनजर शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे  अभियान के अन्तर्गत थाना नजीबाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस नें चेकिंग के दौरान श्रवणपुर नहर के पास से एक कार 30 पेटी अवैध शराब के साथ दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार  कर लिया। वहीं, दो शराब माफिया मौके से फरार होने में कामयाब रहे।

एसपी बिजनौर धर्मवीर सिंह ने बताया कि  पुलिस को सूचना मिली की श्रवणपुर की नहर के पास  एक कार में अवैध शराब की पेटियां रखी हुई हैं। सूचमा मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध शराब के साथ दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए आरोपियों का नाम निपेंद्र कुमार करण सिंह हैं। बरामद हुई शराब की कीमत लगभग दो लाख बताई जा रही है। दोनों पकड़े गए शराब माफियाओं को जेल भेज दिया गया। जबकि फरार दोनों शराब माफियाओं को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट- लोकेन्द्र कुमार

 

 

बिजनौरः तेज रफ्तार बाइक सवार ने बुग्गी में मारी टक्कर, एक युवक की मौके पर ही मौत

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने बुग्गी में जोरदार टक्कर मार दी है। बाइक पर सवार दो युवकों में से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक के परिजनों का हाल बेहाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि ये पूरा मामला अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के जामुन वाला का है।

बिजनौरः चोरों ने स्कूल से गायब की बैटरी, गन्ने के खेत में बरामद हुई बैटरी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बेखौफ चोरों के कारनामे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला शादीपुर इलाके के एसपीएस ग्लोबल स्कूल का है, जहां से चोरों ने बैटरी चुरा ली। सूचना मिलने पर मौके से पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।

तलाशी के दौरान पुलिस को स्कूल की बैटरी गन्ने के खेत में मिले। पुलिस ने बैटरी जब्त करते हुए वापस स्कूल में जमा करवा दिया।

बिजनौरः अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री में पुलिस का छापा, एक आरोपी गिरफ्तार जबकि एक फरार

नई दिल्ली। सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बिजनौर पुलिस ने एक अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारा, जहां से 5 बने हुई तमंचे और 8 अधबने तमंचे बरामद किए। साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में तमंचा बनाने का उपकरण भी बरामद किया है।

इस दौरान पुलिस ने फैक्ट्री में काम कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी मौका देखकर फरार हो गया। बता दें कि पूरा मामला बिजनौर जिले के निजामतपुर गांव का है।

शॉर्ट सर्किट की चिंगारी ने धरा विकराल रूप, मिनटो में झुलस गया पूरा होटल

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बिजनौर रोडवेज बस स्टैड के पास बने एक होटल में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से निकली एक चिंगारी ने पास में रखे सिलेंडर में आग लगाने का काम किया, जिसके बाद आस-पास के दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल छा गया। दुकानदार अपनी-अपनी दुकाने छोड़ रोड़ पर जाकर खड़े हो गए। कुछ ही पल में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलन पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आपको बताते चलें कि बिजनौर रोडवेज बस स्टैण्ड के पास न्यू नाज होटल में आज दोपहर खाना बनाते समय बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी। सिलेंडर के पाइप पर गिरने से सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर में आग लगने की सूचना पर आस पास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक होटल में रखा हजारो रूपये का सामान जलकर राख हो गया।

बिजनौर पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री, पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर उतारा था पति को मौत के घाट

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुलिस ने एक बड़े हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक 2 दिन हुई युवक की हत्या उसकी ही पत्नी ने की थी। बता दें कि दो दिन पूर्व पुलिस को पुल के किनारे युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था।

जानकारी के मुताबिक युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पत्नी ने अपने पति की गला घोटकर हत्या की थी, जिसके बाद उसका शव पुल के किनारे छोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त की और हत्या में शामिल पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि ये पूरा मामला शहर के जंदरपुर इलाके का है।

दरअसल, बिजनौर के गांव जंदरपुर निवासी इकरमुद्दीन उत्तराखंड में कबाड़ का कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। इकरामुद्दीन की गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी का किसी गैर मर्द से नाजायज संबंध हो गया। इसका पता जब इकरामुद्दीन को लगा तो वह गाली गलौज पर उतारू हो गया। इसी से पीछा छुड़ाने को लेकर विवाहिता ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और शव को नाले में फेंक कर फरार हो गई।

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या करने वाले चारों अपराधी जाकिर आबिद आस मोहम्मद शहीद मृतक की पत्नी गुलशन को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

बिजनौर से संवाददाता लोकेंद्र कुमार की रिपोर्ट

बिजनौर में पकड़े गए बंटी और बबली, दुष्कर्म का आरोप लगाकर करते थे ठगी

नई दिल्ली। बंटी और बबली फिल्म तो आप सभी ने देखी होगी, लेकिन फिल्मों की कहानी जब हूबहू सामने देखने को मिले तो जल्दी किसी के कानों पर यकीन नहीं होता है। बिजनौर में पुलिस ने ऐसे ही एक जोड़े को गिरफ्तार किया है जो अपने आप को पति-पत्नी बताते हैं। ये लोग जिले और जिले के बाद दुष्कर्म का आरोप लगाकर ठगी करने का काम कर रहे थे। लोगों से नजदिकियां बढ़ाकर उनसे पैसे ऐठना इनका शौक बन गया था। महीनों की चली छानबीन के बाद ये दोनों पुलिस के हाथ लगे हैं।

बिजनौर के नगीना क्षेत्र की रहले वाली आलम और फातमा जो कि अपने आप को मियां-बीबी बताते हैं, चेहरा जब खुलकर सभी के सामने आया तो सुनने वालों के होश उड़ गए। दरअसल, सिर्फ बिजनौर ही नहीं, बल्कि पड़ोसी जिलों में भी ये कथित पति पत्नी मिलकर लोगों को दुष्कर्म का आरोप लगाकर ठगने का काम करते थे। पुलिस ने बताया कि ये पति पत्नी लोगों को ठगने में माहिर थे।

तस्वीरों सें शरीफ दिखने वाली ये महिला दिमाग से बहुत ही शातिर है। ये वही महिला है जिसने अब तक सैकड़ों लोगों को ठगा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले पर कार्रवाई कर रही है।