Tag Archives: BioNTech

Pfizer और BioNTech की कोरोना वैक्सीन को WHO ने दी मंजूरी

नई दिल्ली। देश और दुनिया इस समय कोरोना का कहर झेल रही है। ऐसे में लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वायरस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दे दी है।

बता दें कि स्वास्थ्य संगठन की ओर से पहली बार किसी वैक्सीन को मान्यता दी गई है। ऐसे में अब पूरी दुनिया के लिए फाइजर की कोरोना वैक्सीन का रास्ता खुल गया है। वहीं, भारत भी आज कोरोना वायरस वैक्सीन के इमरजेंसी यूज को लेकर बड़ा फैसला लेगा।

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि आपातकालीन उपयोग सूचीकरण देशों को कोविड 19 वैक्सीन के आयात और प्रशासन के लिए अपने स्वयं के नियामक अनुमोदन प्रक्रियाओं में तेजी लाने की अनुमति देता है। साथ ही यूनिसेफ को जरूरतमंद देशों को वितरण के लिए वैक्सीन की खरीद का अधिकार भी दिया है।