Tag Archives: Blue Verification Badge

केंद्र का रुख देख बैकफुट पर twitter,उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के बाद मोहन भागवत का ब्लू टिक किया बहाल

नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर ने अपनी मनमानी दिखाते हुए शनिवार को उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू और फिर RSS प्रमुख मोहन भागवत के ट्विटर अकाउंट को अनवेरिफाइड करते हुए उसमें से ‘ब्लू टिक’ हटा दिया था। लेकिन केंद्र सरकार के सख्त रुख को देख ट्विटर ने बाद में उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और मोहन भागवत समेत संघ के कई नेताओं के निजी अकाउंट पर ब्लू टिक बहाल कर दिया है।

बता दें कि ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े कई दिग्गज नेताओं के ट्विटर अकाउंट से ‘ब्लू टिक’ हटा दिया था, जिसमें कृष्ण गोपाल, सुरेश सोनी, सुरेश जोशी और अरुण कुमार शामिल थे।

ट्विटर की मनमानी हरकत से लोग भड़क गए थे। लोगों का गुस्सा ट्विटर पर फूट पड़ा। यूजर्स ने ट्विटर की बैन करने तक की मांग शुरू कर ट्विटर का जमकर विरोध किया।