Tag Archives: BRISHAROPAN

 *एलाऊ पंचायत घर पर हुआ पौधारोपण*पौधारोपण के लिए समाजसेवी,ग्रामीण व समूह की महिलाओ मे उत्साह दिखा

मुख्य समाचार | TOP NEWS | BEST NEWS | TRENDING NEWS | Aaryaa News

*एलाऊ पंचायत घर पर हुआ पौधारोपण*

ग्रामीणों ने किया  विकासखंड जागीर क्षेत्र के ग्राम पंचायत एलाऊ के पंचायत घर पर वृक्षारोपण | बुधवार को 12:00 बजे ग्राम पंचायत एलाऊ स्थित पंचायत घर परिसर में ग्राम प्रधान विपिन पाल ने पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत कराई | पंचायत घर के बाहर समूह की महिलाओ व ग्रामीणों का हुजूम जुड़ गया | पौधारोपण के लिए समाजसेवी,ग्रामीण व समूह की महिलाओ मे उत्साह दिखा |

पंचायत घर परिसर में अशोक,शहतूत,जामुन,गोल्ड मोहर,केशिया के 50 पौधे रोपित किए गए | मौजूद सभी ग्रामीणों ने पौधारोपण कार्यक्रम में शपथ ली और कहां हम सभी ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने को लोगों को प्रेरित करेंगे और वृक्षों की देखभाल करने की सभी ने शपथ ली | ग्राम प्रधान विपिन पाल ने बताया मैं अपनी ग्राम पंचायत में धरा के श्रृंगार के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कराऊंगा | और कहां वृक्षारोपण ही आने वाले समय में बीमारियों से निजात दिलाएगा |

समाजसेवी ज्ञानेंद्र चौहान व अशोक नेता ने बताया वृक्षारोपण से ही वायुमंडल का शुद्धिकरण हो सकेगा और कहां अगर वृक्ष ही नहीं रहेंगे तो आने वाले समय में हमें ऑक्सीजन को लेकर काफी  दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा | इस मौके पर सुनील चौहान,,संतोष पाल,,ऋषि पाल,,सुनील पाल,,शिवम राठौर,,अवधेश कठेरिया,,अवनीश पाल,,रेखा देवी,,सुनीता,,विमला कुमारी आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे |

संवाददाता –  राजनारायण सिंह चौहान
स्थान – मैनपुरी