Tag Archives: Britain

गुरुपर्व पर खालसाई रंग में रंगा ब्रिटेन…मूसलाधार बारिश में भी निकला भव्य नगरकीर्तन

लंदन: प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी की 553वीं जयंती पर ब्रिटेन की धरती भी  खालसाई रंग में रंगी नजर आई। इस उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा साउथाल द्वारा हवेलीक रोड से  भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। श्री गुरु ग्रं साहिब की छत्रछाया में  पांच प्रेमियों के नेतृत्व में एक सुंदर पालकी में सजा  यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा साउथॉल की गलियों से गुजरा और गुरुद्वारा सिंह सभा साउथल पार्क एवेन्यू पर समाप्त हुआ।

नगर कीर्तन में यूरोप और इंग्लैंड के लोग भारी बारिश में नतमस्तक हुए, वहीं इस में खालसाई शानो शौकत में अलग-अलग कीर्तनी जत्थे और सजाए गए। इस दौरान इंग्लैंड की धरती पर ‘बोले सो निहाल’ ‘सत श्री अकाल’ के जयकारे गूंजे । इस नगर कीर्तन में जहां जगजीत सिंह, लखविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, तरनवीर सिंह और बोधी सिंह ने पांच प्यारों के रूप में विशेष सेवा की, वहीं तरसेम सिंह, जगदीश सिंह जोहल, सुखदेव सिंह इस दौरान पालकी साहिब की सेवा कर रहे थे।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

औजला और बिंदी सोही, भूपिंदर सिंह सोही, रविंदर सिंह धालीवाल, शरणबीर सिंह संघ, मनजीत सिंह आदि, हिम्मत सिंह सोही और हरमीत सिंह गिल, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा साउथॉल के प्रमुख सेवादारों ने श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश दिया।  उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी किसी धर्म के गुरु नहीं थे, बल्कि वे पूरी मानवता के स्वामी थे। उनके द्वारा रचित गुरबानी को पढ़कर उस पर अमल करने की जरूरत है।

उक्त विशाल नगर कीर्तन में लंदन के विभिन्न गुरुद्वारों और नानक नाम लेवा गुरसिख संगत की प्रबंधन समितियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नगर कीर्तन में भाग लेने वाले भक्तों के लिए अखंड लंगर, चाय-केक, फल और शीतल पेय आदि परोसे गए। इस दौरान तरसेम सिंह, हिम्मत सिंह सोही, कुलवंत सिंह भिंडर, हरमीत सिंह गिल, जगदीश सिंह जोहल, सुखदेव सिंह औजला, बिंदी सोही, भूपिंदर सिंह सोही, रविंदर सिंह धालीवाल, शरणबीर सिंह संघ, मनजीत सिंह आदि बच्चों ने भी सेवा की । इस दौरान खालिस्तान समर्थकों का जत्था भी नगर कीर्तन में शामिल नजर आया।

ब्रिटेन के पीएम ने भारत को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, कहा- भारत मेरे दिल के बेहद करीब

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के खास मौके पर मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। बोरिस जॉनसन ने भारत को अपने दिल के बेहद करीब बताया।

जॉनसन ने ट्वीट कर कहा कि आज भारत अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं, भारत मेरे दिल के बहुत करीब है।

जी-7 शिखर सम्मेलन में अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए ब्रिटेन ने पीएम मोदी को दिया आमंत्रण

नई दिल्ली। ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जून में प्रस्तावित जी-7 सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को भी सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

ब्रिटिश उच्चायोग ने एक बयान में कहा है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी जी-7 शिखर बैठक से पहले भारत की यात्रा पर आ सकते हैं। इससे पहले बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस की स्थिति के कारण भारत की यात्रा रद्द कर दी थी।

जी-7 में ब्रिटेन, कनॉडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमरीका और यूरोपीय संघ शामिल है और यह एक मात्र ऐसा मंच है जहां विश्‍व के सबसे अधिक प्रभावशाली, विकसित और महत्‍वपूर्ण देश एकत्रित होते हैं और विभिन्‍न विषयों पर गंभीर चर्चा करते हैं।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन इस अवसर का उपयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्‍य नेताओं से कोरोना वायरस के बाद स्थिति को बेहतर करने और भविष्‍य को अधिक समृद्ध बनाने के बारे में विचार-विमर्श के लिए करेंगे।  ब्रिटेन के कॉर्नवॉल में 11 जून से 13 जून के बीच जी-7 सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

 

ब्रिटेन ने G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को भेजा न्योता

नई दिल्ली। ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूके के लिए आमंत्रित किया है। यह आमंत्रण G-7 शिखर सम्मेलन के लिए है,  जो कि जून 2021 में होगा। वहीं,  भारत आने को लेकर यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वह भारत का दौरा जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया की फार्मेसी’ के रूप में भारत पहले से ही दुनिया के 50% से अधिक टीकों की आपूर्ति कर रहा है, और महामारी के दौरान यूके और भारत ने एक साथ मिलकर इस महामारी में काम किया है।

बता दें कि बता दें कि कोरोना वायरस के खतरनाक स्ट्रेन के मामले ब्रिटेन में तेजी से बढ़ रहे हैं।  जिस कारण वहां लॉकडाउन लगाया गया है।

ब्रिटेन से भारत के लिए विमान सेवा बहाल, 246 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की पहली फ्लाइट पहुंची नई दिल्ली

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद भारत सरकार ने ब्रिटेन की सभी फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा दिया था। केंद्र सरकार ने 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के लिए ब्रिटेन की सभी फ्लाइट के संचालन पर रोक लगाई थी। इसके बाद इस प्रतिबंध को 7 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था।

ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों के लिए सरकार ने कुछ गाइडलाइंस भी जारी की है, जिसका सभी को पालन करना होगा। जैसे ब्रिटेन से भारत आने वाले हर व्यक्ति के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। एयरलाइंस के स्टाफ को भी उड़ान भरने से पहले अपना कोविड-19 टेस्ट कराना होगा।

भारत आने पर यात्रियों को खुद अपने भुगतान पर RT-PCR टेस्ट करवाना होगा। यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी उनको 14 दिनों के लिए उनके घर पर क्वारंटीन रहना होगा। यह SOPs 31 जनवरी तक लागू रहेंगी। इसके तहत सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अपने 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री भी दिखानी होगी।

निर्देश के मुताबिक ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रिओं को अपनी यात्रा शुरू होने से 72 घंटे पहले ऑनलाइन पोर्टल पर अपना सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म जमा करना होगा। जिन यात्रियों को कोरोना संक्रमित पाया जाएगा, उन्हें राज्य स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया जाएगा। उनके नमूनों को आगे की जांच के लिए Genomics Consortium (INSTA COG) Labs भेजा जाएगा। अगर जांच में पाया जाता है कि यात्री नए कोरोना वायरस स्ट्रेन से संक्रमित हुआ है, तो उसे अलग कमरे में रखा जाएगा और उसका इलाज तब तक चलता रहेगा जब तक कि वह कोरोना नेगेटिव नहीं हो जाता है।

 

ब्रिटेन की हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, एयर इंडिया ने शुरू की टिकटों की बुकिंग

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने ब्रिटेन की उड़ानों की टिकट बुकिंग शुरू कर दी हैं। एयर इंडिया ने ट्वीट करते हुए बोला कि भारत से ब्रिटेन की उड़ानों की टिकट को यात्री एयर इंडिया की वेबसाइट, बुकिंग कार्यालय एवं ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से खरीद सकते हैं।

जिन उड़ानों की बुकिंग को खोला गया है उनमें मुंबई-लंदन हीथ्रो, दिल्ली-लंदन हीथ्रो, लंदन हीथ्रो-मुंबई तथा लंदन हीथ्रो-दिल्ली की उड़ाने शामिल हैं। एयर इंडिया ने स्पष्ट किया है कि यह उड़ाने नियमित उड़ानों से अतिरिक्त हैं।

सरकार ने ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी विमान सेवाओं पर 31 दिसंबर तक के लिए रोक लगा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का ब्रिटेन में नया स्ट्रेन मिलने से और अचानक ब्रिटेन में कोरोना के मामले बढ़ते देख भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी विमान सेवाओं पर 31 दिसंबर तक के लिए रोक लगा दी है। यह नियम आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। वहीं, उससे पहले आने वाली फ्लाइट्स के हर पैसेंजर के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।

बारत सरकार ने ट्वीट कर कहा कि ब्रिटेन में वर्तमान हालात को देखते हुए भारत सरकार ने 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से भारत आने वाली उड़ानें पर रोक लगा दी गई है। यह प्रक्रिया आज रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी।