Tag Archives: BUSACCIDENT

गोंडा -लखनऊ मार्ग पर सड़क हादसा, बस-ट्रक भिड़ंत में 10 घायल

उत्तरप्रदेश। गोंडा जिले में गोंडा -लखनऊ मार्ग पर रोडवेज बस व ट्रक की जोरदार टक्कर में करीब दस लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

चौकी इंचार्ज सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लखनऊ से गोंडा डिपो की  रोडवेज बस गोंडा जा रही थी।हाइवे रोड पर स्थित परसागोड़री गांव के पास रोडवेज बस ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस में बैठे करीब दस यात्रियों को गंभीर चोटें आईं हैं। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

ये हुए घायल: ट्रक चालक पंकज पाठक, धानेपुर के परशुराम मिश्रा, वजीर मोहम्मद,जिला तानपुर के निर्मल शुक्ला, श्रीमती राधा व रमेश कश्यप निवासी सतरिख बाराबंकी,आर्यनगर उतरौला की परवीन, कानपुर के धीरेंद्र सिंह तथा उन्नाव के अजय सिंह दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मध्य प्रदेश: नहर में गिरी 54 यात्रियों से भरी बेकाबू बस, 49 लोगों की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश। एक तेज रफ्तार बस के नहर में गिरने से बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। अपने घरों से परीक्षा देने या अन्य कामों से निकले 47 लोगों की मौत हो गई है। अब भी बचाव और राहत कार्य जारी है। मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

बताया जा रहा है कि बस में 54 लोग सवार थे, जिनमें से 7 को जिंदा निकालने में सफलता मिली है और 47 शव निकाले गए हैं। यह बस सीधी से सतना की ओर जा रही थी। मृतकों में कई छात्र भी थे। ये सभी रेलवे की परीक्षा देने सतना जा रहे थे।

हादसे के खबर मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया है। सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट किया, ‘इस दुर्घटना में हमारे जो भाई-बहन नहीं रहे, उनके परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल दी जाएगी। मेरी अपील है कि सभी धैर्य रखें। दुःख की इस घड़ी में मैं और प्रदेश की जनता आपके साथ है।’

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘नहर काफी गहरी है। हमने तत्काल बांध से पानी बंद करवाया और राहत और बचाव दलों को रवाना किया। कलेक्टर, SP और SDRF की टीम वहां है। बस निकालने के प्रयास हो रहे हैं।

राहत और बचाव कार्य करने वाली टीम के संपर्क में हूं। 7 साथी बचाए जा चुके हैं।’ सूबे के सीएम ने कहा कि आज हम बड़े उत्साह से 1 लाख 10 हजार घरों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम सम्पन्न करने वाले थे लेकिन सुबह 8 बजे ही मुझे ये सूचना मिली कि सीधी ज़िले के बाणसागर नहर में यात्रियों से भरी एक बस नहर में गिर गई है। इसलिए आज कार्यक्रम करना उचित नहीं होगा।