Tag Archives: #Business news in hindi

एलन मस्‍क ने कही लाख टके की बात, युवाओं ने मानी तो बदल जाएगी किस्‍मत…पढ़िये

DESK : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क किसी न किसी तरह से सुर्खियों में बने रहते हैं. जब वह खबरों में नहीं होते तो उनकी कही हुई बातें लोगों के बीच होती हैं. युवाओं के लिए उनकी ऐसी एक सलाह को आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर शेयर किया है. एलन मस्क ने कहा था, “खुद को किसी इंसान, जगह, ऑर्गनाइजेशन या प्रोजेक्ट के साथ मत जोड़िये बल्कि एक मिशन और एक मकसद से जोड़िये. यही तरीका है जिससे आप अपनी ताकत और शांति को बचा सकते हैं.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

एलन मस्क अक्सर इस तरह की सलाह आम लोगों को देते रहते हैं. उनकी बहन टोस्का भी अपने भाई के परामर्श के लिए उनकी सराहना करती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि मस्क उनसे कहते हैं, “तुम्हें उन लोगों का ध्यान रखना चाहिए जो तुम्हारी कंपनी में निवेश करते हैं क्योंकि तुम उनसे पूरी उम्र के लिए बंध गई हो.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

ऐसा काम करें जिसमें कुशल हों
मस्क ने पिछले एक पॉडकास्ट में कहा था कि युवाओं को केवल इसलिए किसी करियर को नहीं चुनना चाहिए कि उससे वे फेमस हो जाएंगे. बकौल मस्क, युवा ऐसा काम चुनें जिसमें वह अच्छे हों और जिसके लिए उनके पास स्किल हो. मस्क कहते हैं कि केवल लीडर कहलाने भर के लिए लीडर मत बनिए. मस्क का मानना है कि कई बार ऐसा होता है कि आप जिन लोगों को लीडर के रूप में देखना चाहते हैं वे लीडर बनना ही नहीं चाहते. मस्क के अनुसार, लोगों जो काम कर रहे हैं उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और वे तरक्की की सीढ़ियां चढ़ते जाएंगे. वह कहते हैं, “ऐसा काम ढूंढे जिसमें आपकी रूचि और आपके टैलेंट दोनों मिल जाएं.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

कभी नहीं मिली थी नौकरी आज सबसे अमीर शख्स
एलन मस्क ने ग्रेजुएशन के बाद सिलिकॉन वैली में एक इंटरनेट सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन दिया था. लेकिन मस्क का आवेदन अस्वीकार हो गया था. आज मस्क दुनिया के सबसे रईस शख्स हैं. मस्क की नेटवर्थ 26,340 करोड़ डॉलर है. मस्क इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला, स्पेसएक्स, न्यूरालिंक और द बोरिंग कंपनी के मालिक हैं.

Job Alert : युवा हो जाएं तैयार, दिसंबर तक रहेगी नौकरियों की बहार, 59% नियोक्‍ता जॉब देने को तैयार…

DESK : इस साल की पहली छमाही की तुलना में दूसरी छमाही में ज्‍यादा नौकरियां मिलेंगी. करियर आउटलुक की रिपोर्ट बताती है कि कंपनियां इस साल की दूसरी छमाही (जुलाई-दिसंबर) में पहली छमाही की तुलना में 12 फीसदी ज्‍यादा नौकरियां देंगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, 14 शहरों के 18 सेक्‍टर की 865 कंपनियों के बीच कराए कराए सर्वे में पता चला है कि दिसंबर तक 59 फीसदी कंपनियां नई भर्तियां करने के मूड में हैं. टीमलीज एडटेक के फाउंडर व सीईओ शांतनु रोज ने कहा, देश में एंट्री लेवल और फ्रेशर्स की भर्तियां करने का सेंटिमेंट तेजी से बढ़ रहा है. ज्‍यादातर नियोक्‍ता अपने साथ बड़ी संख्‍या में फ्रेशर्स को जोड़ना चाहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनियों के बीच फ्रेशर्स को भर्ती करने का सेंटिमेंट भी 42 फीसदी पहुंच गया है, जो आने वाले सालों में और बढ़ता ही जाएगा.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

इन सेक्‍टर्स में होंगी सबसे ज्‍यादा हायरिंग : पहली छमाही की तरह दूसरी छमाही में भी आईटी कंपनियां भर्ती करने के मामले में सबसे आगे रहेंगी. जुलाई-दिसंबर में 65 फीसदी आईटी कंपनियां भर्ती करने की तैयारी में हैं. इसके बाद ई-कॉमर्स का नंबर आता है, जहां 48 फीसदी कंपनियां भर्ती करने के मूड में हैं. टेक्‍नोलॉजी स्‍टार्टअप क्षेत्र की 47 फीसदी कंपनियां भी दिसंबर तक भर्ती करेंगी. इस कड़ी टेलीकॉम सेक्‍टर भी पीछे नहीं है और दिसंबर तक यहां भी खूब जॉब मिलेगी.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

आईटी कंपनियां देंगी एक लाख नौकरियां : रिपोर्ट बताती है कि आईटी सेक्‍टर इस साल की दूसरी छमाही में जबरदस्‍त नौकरियां देगा. सर्वे में खुलासा हुआ है कि आईटी कंपनियां दिसंबर तक एक लाख फ्रेशर्स की भर्ती करेंगी. आईटी इंडस्‍ट्री अपने खर्च को 101.8 अरब डॉलर तक बढ़ाने की तैयारी में है. इस दौरान निर्यात में भी 8-10 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. सॉफ्टवेयर प्रोडक्‍ट इंडस्‍ट्री और केंद्र सरकार की ओर से इस बार 111.58 अरब डॉलर का बजट आवंटन किया जा रहा है. टेलीकॉम कंपनियां भी 3,345 करोड़ का निवेश अपने एक्‍सपेंशन में करेंगी

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

इन शहरों मे सबसे ज्‍यादा मौके : देश के किस शहर में सबसे ज्‍यादा नौकरियां मिलेंगी, इसका खुलासा भी सर्वे में हुआ है. बेंगलुरू में अगली छमाही तक सबसे ज्‍यादा 68 फीसदी नौकरियां मिलेंगी, जहां फ्रेशर्स को हायर करने पर सबसे ज्‍यादा जोर है. इसके बाद मुंबई में 50 फीसदी नौकरियां और दिल्‍ली में 45 फीसदी जॉब मिलेगी. पहली छमाही में बेंगलुरू में 59 फीसदी कंपनियों ने नौकरियां दी थी, जबकि मुंबई में 43 फीसदी और दिल्‍ली में 39 फीसदी कंपनियों ने जॉब दिया था.

Twitter बनाम Elon Musk मामले की आज होगी पहली सुनवाई, जज ऑनलाइन सुनेंगे दलील…

DESK :  ट्विटर द्वारा टेस्‍ला के मालिक एलन मस्‍क के खिलाफ दायर मुकदमे की आज सुनवाई होगी. मामले की सुनवाई करने वाले जज के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण यह मामला ऑनलाइन सुना जाएगा. सुनवाई कुल 90 मिनट होगी. इस अवधि में ही ट्विटर और मस्‍क के वकील अपना-अपना पक्ष रखेंगे. डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी जज कैथलीन मैककॉर्मिक इस मामले की सुनवाई करेंगी

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

ट्विटर ने अरबपति उद्योगपति एलन मस्क पर 44 अरब डॉलर में कंपनी का अधिग्रहण पूरा करने का दबाव बनाया है. एलन मस्क को उनके अनुबंध दायित्वों के लिए जवाबदेह बनाने के लिए ही कंपनी ने डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में मुकदमा दायर किया है. ट्विटर ने कोर्ट से इस मामले की त्‍वरित सुनवाई की मांग की है. वहीं, दूसरी ओर मस्‍क इस मामले को लंबा खींचने के मूड में हैं.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

ट्विटर की जल्‍द सुनवाई की मांग 
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट में जमा कराए गए दस्‍तावेजों में ट्विटर ने आरोप लगाया है कि मस्‍क कंपनी द्वारा दायर किए गए मुकदमे को लंबा चलाने के प्रयास कर रहे हैं. ट्विटर ने कोर्ट से मांग की है कि ट्रायल सिंतबर से ही शुरू हो जाना चाहिए, ताकि यह समझौता बरकरार रह सके. कंपनी का कहना है कि मस्‍क द्वारा फैलाए गए भ्रम के कारण मिलियन्‍स ट्विटर शेयरों का भविष्‍य धूमिल हो रहा है. इतनी बड़ी कंपनी ने शायद ही कभी इस तरह की अस्थिरता का सामना किया हो.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

मस्‍क लंबा खींचना चाहते हैं मामला 
ट्विटर ने मस्‍क पर केस कर न्‍यायालय से मांग की है कि ट्विटर के विलय के लिए मस्‍क को आदेश दिया जाए. ट्विटर का कहना है कि अगर सितंबर में ट्रायल शुरू नहीं हुआ तो कंपनी को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. वहीं, मस्‍क ने कोर्ट से इस मामले का ट्रायल फरवरी में शुरू करने की मांग की है.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

8 जुलाई को मस्‍क ने इस 44 बिलियन डॉलर के सौदे को रद्द करने की घोषणा की थी. मस्‍क का आरोप है कि ट्विटर ने स्‍पैम अकाउंट की सही जानकारी उनके साथ शेयर नहीं की है. ट्विटर का कहना है कि उसके प्‍लेटफॉर्म पर 5 फीसदी स्‍पैम अकाउंट है. वहीं, मस्‍क का कहना है कि स्‍पैम या बोट अकाउंट की संख्‍या कहीं ज्‍यादा है.

Rupee Update : डॉलर के मुकाबले पहली बार रुपया 80 के पार, क्‍यों आ रही लगातार गिरावट ?

DESK : डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा की कमजोरी लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार सुबह रुपये ने पहली बार रिकॉर्ड 80 का न्‍यूनतम स्‍तर छुआ. रुपये में आ रही लगातार गिरावट का भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था पर बुरा असर पड़ रहा है.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

फॉरेक्‍स मार्केट के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 79.98 पर खुला, जो पिछले बंद से 1 पैसे नीचे था. मुद्रा विनिमय बाजार खुलते ही रुपये में गिरावट दिखने लगी और कुछ ही मिनट में यह ऐतिहासिक गिरावट के साथ 80 के पार जाकर 80.01 पर ट्रेडिंग करने लगा. ग्‍लोबल मार्केट में डॉलर में आ रही मजबूती और विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार से धन निकासी की वजह से रुपये पर दबाव बढ़ता जा रहा है. साल 2022 में ही रुपया डॉलर के मुकाबले 7 फीसदी टूट चुका है.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

रुपये में कमजोरी का सबसे बड़ा कारण ग्‍लोबल मार्केट का दबाव है, जो रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से आया है. ग्‍लोबल मार्केट में कमोडिटी पर दबाव की वजह से निवेशक डॉलर को ज्‍यादा पसंद कर रहे हैं, क्‍योंकि वैश्विक बाजार में सबसे ज्‍यादा ट्रेडिंग डॉलर में होती है. लगातार मांग से डॉलर अभी 20 साल के सबसे मजबूत स्थिति में है. इसके अलावा विदेशी निवेशक इस समय भारतीय बाजार से लगातार पूंजी निकाल रहे हैं, जिससे विदेशी मुद्रा में कमी आ रही और रुपये पर दबाव बढ़ रहा है. वित्‍तवर्ष 2022-23 में अप्रैल से अब तक विदेशी निवेशकों ने 14 अरब डॉलर की पूंजी निकाल ली है.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में बताया कि 31 दिसंबर, 2014 से अब तक रुपये में 25 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. इसमें ग्‍लोबल फैक्‍टर की सबसे बड़ी भूमिका है. रूस-यूक्रेन युद्ध, क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमत और ग्‍लोबल मार्केट की खराब फाइनेंशियल कंडीशन के कारण रुपये पर सबसे ज्‍यादा दबाव बढ़ा है.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

रुपये में गिरावट का यहां ज्‍यादा असर

-सबसे पहले तो रुपया गिरने से आयात महंगा हो जाएगा, क्‍योंकि भारतीय आयातकों को अब डॉलर के मुकाबले ज्‍यादा रुपया खर्च करना पड़ेगा.

-भारत अपनी कुल खपत का 85 फीसदी कच्‍चा तेल आयात करता है, जो डॉलर महंगा होने और दबाव डालेगा.

-ईंधन महंगा हुआ तो माल ढुलाई की लागत बढ़ जाएगी जिससे रोजमर्रा की वस्‍तुओं के दाम बढ़ेंगे और आम आदमी पर महंगाई का बोझ भी और बढ़ जाएगा.

-विदेशों में पढ़ाई करने वालों पर भी इसका असर पड़ेगा और उनका खर्च बढ़ जाएगा, क्‍योंकि अब डॉलर के मुकाबले उन्‍हें ज्‍यादा रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

-चालू खाते का घाटा बढ़ जाएगा, जो पहले ही 40 अरब डॉलर पहुंच गया है. पिछले साल समान अवधि में यह 55 अरब डॉलर सरप्‍लस था.