Tag Archives: Capt.Amarinder Singh

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पाकिस्तान को दो टूक, कहा- पहले आतंक-घुसपैठ रोके फिर करे शांति की बात   

नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि इस्लामाबाद प्रायोजित आतंकवाद दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य होने में सबसे बड़ी बाधा है।  पाकिस्तान पहले उस पर रोक लगाए फिर शांति को लेकर बातचीत करे।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि सीमा पार से भारत में घुसपैठ अभी भी हो रही है।  भारतीय सैनिक हर दिन सीमाओं पर मारे जा रहे हैं। पाकिस्तान हर दूसरे दिन ड्रोन के माध्यम से पंजाब में हथियार और हेरोइन उतार रहे हैं। मेरे राज्य में परेशानी पैदा करने का प्रयास जारी है। यह सब पहले बंद होना चाहिए, तभी हम शांति की बात कर सकते हैं।

पाकिस्तान पर भरोसा करने के मामले पर, मुख्यमंत्री ने एडीसी के तौर पर 1964 के खुद के अनुभव को साझा किया। जब वो पश्चिमी कमांड में जीओसी-इन-सी के एडीसी थे। उन्होंने कहा कि हम पश्चिमी सीमा से गोलीबारी और उनकी ओर से समस्या पैदा किए जाने की दैनिक रिपोर्ट प्राप्त करते थे, जैसा कि हमें अभी भी यह रिपोर्ट प्राप्त होती हैं। अमरिंदर सिंह ने कहा कि नई दिल्ली ने नहीं, बल्कि इस्लामाबाद ने दोनों देशों के बीच शांति के मार्ग पर रोक लगाई है।

 

प्रशांत किशोर बने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार, जानिए कितनी सैलरी पर करेंगे काम ?

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह  ने अपना प्रधान सलाहकार बनाया है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस जानकारी को सार्वजनिक करते हुए लिखा है, यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि प्रशांत किशोर ने मेरे प्रधान सलाहकार के तौर पर ज्वाइन किया है। पंजाब के लोगों की भलाई के लिए एक साथ काम करने को तत्पर हूं।

बताते चलें कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रशांत किशोर ने साल 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के चुनाव अभियान की कमान संभाली थी।

बता दें कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम ‘आई-पैक’ इन दिनों पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और तमिलनाडु में डीएमके के चुनाव प्रचार अभियान की योजना बनाने की जिम्मेदारी संभाल रही है.