Tag Archives: CBSE

वर्चुअल मीटिंग में अचानक जुड़े पीएम मोदी, छात्रों से कही ये बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कुछ ऐसा किया कि छात्र और अभिभावक सभी चौंक गए। हुआ यह कि परीक्षा नहीं होने का स्थिति में छात्रों के मूल्यांकन को लेकर वर्चुअल मीटिंग चल रही थी। इसमें कई छात्र जुड़े हुए थे। जिस बैठक से अचानक पीएम नरेंद्र मोदी भी जुड़ गए।

आपको बता दें की शिक्षा मंत्रालय की तरफ से इस मीटिंग को बुलाया गया था। इस मीटिंग में केवल छात्र ही नहीं बल्कि उनके अभिभावक भी मौजूद थे। अचानक पीएम मोदी का इस तरह मीटिंग से जुड़ जाने से वह सभी चौंक गए। क्योंकि इस मीटिंग से पीएम मोदी के जुड़ने का कोई प्लान नहीं था।

हालांकि पीएम मोदी काफी कम वक्त के लिए इस वर्चुअल मीटिंग से जुड़े थे। इस दौरान उन्होंने कुछ छात्रों और अभिभावकों से बात भी की। मीटिंग में पीएम मोदी ने बच्चों से उनके असेसमेंट को लेकर भी बातचीत की और उनसे मार्किंग के बारे में राय भी जानी।

पैरंट्स और टीचर्स ने प्रधानमंत्री को बोला शुक्रिया

उधर, कोरोना संकट को देखते हुए हाल ही में सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली बैठक में यह निर्णय लिया गया। पीएम मोदी के सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के फैसले पर देशभर के स्टूडेंट्स, टीचर्स, परिजनों ने खुश जताते हुए पीएम मोदी का शुक्रिया भी अदा किया। इतना ही नहीं, ट्विटर के जरिए पैरंट्स और टीचर्स ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है।

CBSE 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं की स्थगित

नई दिल्ली।  देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए CBSE बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई हैं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं फिलहाल के लिए टाल दी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्‍ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री और मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

सरकारी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने देशभर में अगले महीने निर्धारित सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के बारे में विचार किया। कई राज्‍यों ने कोविड के बढते मामलों के मद्देनजर सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है।

10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार  किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में  होंगी।  बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा। परीक्षाओं की शुरुआत से पहले कम से कम 15 दिनों का नोटिस दिया जाएगा. ये जानकारी शिक्षा मंत्रालय ने दी है।

 

 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, 4 मई से शुरू होंगे सीबीएसई 10वीं और 12वीं के एग्जाम

नई दिल्ली। परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे सीबीएसई के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज यानी बृहस्पतिवार को सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान किया। दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 4 मई से आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि 10 और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रायोगिक परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा करते हुए शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कि मैं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं कि वह पूरी ताकत और मनोबल के साथ परीक्षा की तैयारी करें। सीबीएसई ने भी 30 फीसदी सिलेबस कम कर दिया है। आप सभी बिना किसी संकोच के परीक्षा दें।

घोषणा के दौरान निशंक ने कहा कि हम आगामी सत्र की तैयारी में जुटे हुए हैं। ऑनलाइन क्लास और टीवी चैनलों से सभी बच्चों तक शिक्षा पहुंचा रहे हैं। कोरोना के समय छात्रों ने पूरे मनोबल के साथ परीक्षाएं दीं और हम सबने मिलकर साल बर्बाद होने से बचाया। चुनौती के समय विद्यार्थी और शिक्षक डटे हुए हैं।

 

CBSE Boards Exams 2021 : कल साम 6 बजे जारी होगी डेटशीट

नई दिल्ली। बोर्ड परीक्षा का इंतजार कर रहे सीबीएसई के छात्र-छात्राओं का इंतजार अब बहुत जल्द ही खत्म होने वाला है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कल यानी 31 दिसम्बर को शाम 6 बजे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करेंगे। निशंक ने कहा कि छात्र, अभिभावक और शिक्षक बहुत दिनों से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का इंतजार कर रहे थे। सभी से बातचीत के आधार पर बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल तय किया गया है।

बता दें कि शिक्षा मंत्री निसंक ने ट्वीट किया था कि साल 2021 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं कब शुरू होंगी, इसकी घोषणा मैं 31 दिसंबर को करूंगा। घोषणा के बाद परीक्षा की डेटशीट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in, पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगी। बता दें, इससे पहले शिक्षा मंत्री लाइव आकर स्टूडेंट्स के प्रश्नों के जवाब दे चुके हैं। वहीं सिलेबस (CBSE 10, 12 Syllabus) की बात करें तो सीबीएसई बोर्ड (CBSE) ने पहले ही 30 प्रतिशत सिलेबस कम कर दिया है।