Tag Archives: ceo

अमेज़न फाउंडर जेफ बेजोस छोड़ेंगे CEO पद, एंडी जसी को मिली जिम्मेदारी

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेज़न के फाउंडर और मालिक जेफ बेजोस ने कंपनी के CEO यानी चीफ एक्जीक्यूटिव पद छोड़ने का फैसला किया है। वे इस साल के अंत में CEO पद से इस्तीफा दे देंगे। उनकी जगह एंडी जेसी  को CEO बनाया गया है।

एंडी फिलहाल अमेजन के वेब सर्विसेज़ के प्रमुख हैं। बेजोस ने बेजोस ने मंगलवार को इस संबंध में घोषणा की। अमेज़न फाउंडर ने करीब 30 वर्षों तक सीईओ का पद संभाला है।

कर्मचारियों के लिए लिखे एक ब्लॉग पोस्ट में बेजोस ने कहा कि वह अब नए प्रोडक्ट और अमेजन में विकसित की जा रही शुरुआती पहलों पर ध्यान देंगे। बेजोस ने अमेजन की शुरुआत एक स्टार्टअप के तौर पर की थी।

इसे 1995 में लॉन्च किया गया था और आज यह दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शुमार है। 57 साल के जेफ बेजोस ने कहा कि अब वह अपने कल्याणकारी योजनाओं जैसे अपने वन डे फंड और बेजोस अर्थ फंड के अलावा अंतरिक्ष अन्वेषण समेत अन्य व्यावसायिक उपक्रमों पर ध्यान देंगे।