Tag Archives: chennai

अन्ना विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने कहा- परिवर्तन का मुख्य स्रोत शिक्षा है

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बृहस्पतिवार को चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय के 41वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा परिवर्तन का मुख्य स्रोत हैं और युवा सामाजिक परिवर्तन के सर्वाधिक सशक्त प्रतिनिधि हैं, ऐसे में अगर शिक्षित युवाओं को सही दिशा मिले तब इतिहासचक्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए जा सकते हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि नई शिक्षा नीति का मकसद अनुसंधान और कौशल के आधार पर आधुनिक शिक्षा प्रणाली को लागू करना है। इसमें भविष्य के दृष्टिकोण के साथ हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत भी शामिल है।

राष्ट्रपति ने कहा कि अन्ना विश्वविद्यालय समाज की वर्तमान और संभावित आवश्यकताओं के अनुसार इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर तथा एप्लाइड साइंस में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम चलाने वाला विश्व के सबसे बड़े टेक्नोलॉजिकल विश्वविद्यालयों में एक है। यह विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में शानदार योगदान दे रहा है। इसीलिए क्यूएस वर्ल्ड तथा एऩआईआरएफ रैंकिंग में शीर्ष संस्थानों में इसकी गिनती है।

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि अन्ना विश्वविद्यालय ने युवा विद्यार्थियों के लिए सीखने की सही मनोवृत्ति विकसित करने में टेक्नोलॉजिकल प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए अनुकूल माहौल बनाया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में विकसित वैज्ञानिक भाव इस विश्वविद्यालय की परियोजनाओं और उपलब्धियों में अच्छी तरह अभिव्यक्त किया गया है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि अन्ना विश्वविद्यालय इसरो के सहयोग से एक सेटेलाइट की डिजायन, विकास और संचालन करने वाला पहला भारतीय विश्वविद्यालय है। उन्होंने कहा कि एएनयूसैट सेटेलाइट केवल उपलब्धि ही नहीं बल्कि विश्व के युवा मस्तिष्क के लिए प्रेरणा भी है।

वहीं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चर्चा करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि ज्ञान वह आधार स्तंभ है, जिसके आधार पर प्रत्येक व्यक्ति का चरित्र बनता है। उन्होंने कहा कि शिक्षित युवा सही निर्देश मिलने पर इतिहासचक्र में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 यही हासिल करना चाहती है। नई नीति का उद्देश्य अनुसंधान, कौशल और वर्तमान आवश्यकताओं की प्रासंगिक कुशाग्रता पर आधारित आधुनिक शिक्षा प्रणाली को लागू करना है। साथ-साथ यह नीति अपने दायरे में हमारी संपन्न सांस्कृतिक विरासत को भविष्य के परिदृश्य के साथ शामिल करेगी। नीति का फोकस नैतिक मूल्य अपनाना और भारतीय संस्कृति की समझ को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस नीति के लागू होने से आधुनिक लर्निंग और शिक्षा के युग का सूत्रपात होगा। इससे अनुसंधानकर्ताओं और पेशेवर लोगों का ब्रिगेड तैयार होगा, जो हमारी राष्ट्रीय आकांक्षाओँ के अनुरूप देश को विकास की महान ऊंचाई पर ले जाएंगे।

 

चेन्नई : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने CCI के क्षेत्रीय कार्यालय का किया उद्घाटन

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के चेन्नई स्थित कार्यालय का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय में सचिव राजेश वर्मा, सीसीआई के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, सीसीआई सदस्य डॉ. संगीता वर्मा और बी.एस बिश्नोई, सीसीआई सचिव एस.घोष दस्तीदार और सीसीआई के अधिकारी शामिल हुए।

सीसीआई के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि चेन्नई में क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना सीसीआई की क्षेत्रीय मौजूदगी को मजबूत बनाने और अर्थव्यवस्था में प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहन देने का काम करेगी।

बता दें कि सीसीआई का चेन्नई कार्यालय, दिल्ली कार्यालय के साथ समन्वय में प्रवर्तन, जांच और सहायक कार्यों को सुविधाजनक बनाने वाले कार्यालय के रूप में काम करेगा। यह क्षेत्रीय कार्यालय तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुडुचेरी व लक्षद्वीप संघ शासित क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीसीआई के प्रयासों को लेकर संतोष व्यक्त किया और आर्थिक वृद्धि व विकास की दिशा में हो रहे प्रयासों में सुविधाप्रदाता बनने पर जोर दिया।

पुडुचेरी में कांग्रेस को झटका, दो और विधायकों के इस्तीफे से अल्पमत में राज्य सरकार

चेन्नई। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाली राहुल गांधी की यात्रा से एक दिन पहले पुडुचेरी कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार संकट में आ गई है। राज्य में अप्रैल-मई महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

कांग्रेस के विधायक ए जॉन कुमार ने मंगलवार और हेल्थ मिनिस्टर एम कृष्ण राव ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। पिछले एक महीने में कांग्रेस के कुल चार विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं। इस तरीके से राज्य सरकार अल्पमत में आ गई और राज्य में कांग्रेस की संख्या महज दस रह गई है।

जनवरी महीने में दो विधायक- नामाशिवयम जिनके पास पब्लिक वर्क का मंत्रालय था और ई थिपैदन ने इस्तीफा दे दिया था और दिल्ली जाकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। एक और कांग्रेस के विधायक एन धनावेलु को पिछले साल जुलाई महीने में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पार्टी से बाहर कर दिया गया था।

राज्य में साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 15 सीटों पर जीत मिली थी। राज्य में कुल 30 विधानसभा सीटें हैं। कांग्रेस सरकार को डीएमके के तीन और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन हासिल है।

पूर्व मुख्यमंत्री एन रंगासामी की ऑल इंडिया एन आर कांग्रेस के पास सात सीटें हैं, जबकि एआईएडीएमके को चार सीटों पर जीत मिली थी। बीजेपी के तीन विधायक हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को पुडुचेरी की यात्रा करने वाले हैं। वहां वे शाम को एक रैली को संबोधित करेंगे। तमिलनाडु का उनका दौरा 27 फरवरी से शुरू होगा। राज्य में पार्टी के अध्यक्ष के एस अलागिरी ने लोगों से राहुल गांधी की रैली में शामिल होने के लिए कहा है।

चेन्नई कस्टम को मिली बड़ी कामयाबी, जब्त किया 5.1 करोड़ का ड्रग्स

नई दिल्ली। चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट की एयर कार्गो कस्टम टीम ने कार्गो टर्मिनल पर दोहा भेजे जा रहे 7 पार्सल को जब्त किया है। जिनमें काफी मात्रा में ड्रग्स छुपाकर भेजी जा रही थी। कस्टम के अनुसार बरामद हुए ड्रग्स की कुल कीमत 5.1 करोड़ रुपये है।

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार चेन्नई कस्टम अधिकारियों को इस पार्सल के बारे में सूचना मिली थी। मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए कस्टम अधिकारियों ने जब इन सात पार्सल को खोलकर देखा, तो इसके अंदर से 55 वेइंग मशीन बरामद हुई जो आमतौर पर अन्य मशीनों से काफी भारी लग रही थी।

शक के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने जब इन वेइंग मशीन को खोलकर देखा तो इनमे से 44 किलो हशीश, 700 ग्राम मैथाफेटमाइन और 1620 प्रेगाबलिन कैप्सू  बरामद हुई। बरामद हुए कुल ड्रग्स की कीमत 5.1 करोड़ रुपए है।

इस मामले में कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सभी ड्रेस को एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर लिया है. वहीं इस पार्सल को भेजने वाले एक एक्सपोर्टर और कस्टम हाउस के एजेंट को भी गिरफ्तार किया गया है।