Tag Archives: Corona Curfew

एक ही दिन में बढ़े 55 फीसद मरीज,24 घंटे में 58 हजार नए मामले,भारत में कोरोना की तीसरी लहर !

कोरोना वायरस ने देश में तीसरी लहर की आहट दे दी है। एक ही दिन में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 58 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह बताया कि 24 घंटे में देश में कोरोना के 58,097 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 15,389 रिकवर भी हुए हैं। इसके अलावा, 534 मरीजों की मौत भी हुई है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,14,004 हो गई है। डेली पाजिटिविटी रेट भी बढ़कर 4.18% हो गया है। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से अब तक 3 करोड़ 43 लाख 21 हजार 803 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा कुल 4 लाख 82 हजार 551 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना के कारण मृतकों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को मृतकों की संख्या दोगुनी हो गई है। सोमवार को जहां कोरोना के कारण 247 मरीजों की मौत हुई थी, वहीं मंंगलवार को इससे 534 मरीजों की मौत हुई।

 

#अब तक 35.75 करोड़ टीके की खुराक दी गई#24 घंटे में 34 हजार 703 केस मिले, 111 दिनों में सबसे कम मामले

भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है। पिछले 111 दिनों में कोरोना के सबसे कम दैनिक मामले सामने आए हैं। वहीं एक्टिव केस गिरकर चार लाख 64 हजार हो गया है। रिकवरी रेट बढ़कर 97.17 फीसद हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 703 मामले सामने आए हैं और 553 लोगों की मौत हुई। वहीं 51 हजार 864 मरीज ठीक हुए। इस दौरान कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए 16 लाख 47 हजार 424 सैंपल टेस्ट किए गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल कोरोना के तीन करोड़ छह लाख 19 हजार 932 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से चार लाख तीन हजार 281 मरीजों की मौत हो गई है। एक्टिव केस चार लाख 64 हजार 357 हो गया है, जो पिछले 101 दिनों में सबसे कम है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दो करोड़ 97 लाख 52हजार 294 हो गई है। एक्टिव केस कुलमामलों का 1.58 फीसद है। रिकवरी रेट 97.11 फीसद और डेथ रेट 1.32 फीसद है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए सोमवार तक कुल 42 करोड़ 14 लाख 24 हजार 881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे है और वर्तमान में 2.40 प्रतिशत है। इसके अलावा, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.11 प्रतिशत है, जो लगातार 15 दिनों तक 3 प्रतिशत से कम है। भारत ने इस साल 16 जनवरी को अपना कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 35.75 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटे में 45 लाख 82 हजार 246 डोज दिए गए। लगातार 54 दिन से दैनिक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दैनिक नए मामलों से अधिक है।

देश में कोरोना की दूसरी लहर थम रही#एक दिन में 46 हजार से ज्यादा केस |

Coronavirus India Updates, देश में कोरोना की दूसरी लहर थम रही है। इस बीच आज देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया। जेश में इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 4 लाख के पार हो गया है। इनमें से सबसे ज्यादा 1.22 लाख मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। बीते एक दिन की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में 46 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 46,308 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण के कारण 853 मरीजों की मौत हुई है।

देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 58,474

मरीज ठीक हुए हैं। इसको मिलाकर अब तक कुल 2 करोड़ 95 लाख 40 हजार 315 लोग रिकवर हो चुके हैं। भारत की कोरोना रिकवरी दर अभी 97.01% है। इसके साथ ही एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 13,620 की कमी आई है। अब 5.09 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना की सक्रिय दर फिलहाल 1.67% है।

उत्तर प्रदेश : 61 जिलों को कोरोना के आंशिक कर्फ्यू से मिली राहत, जानिए कब से कब तक खुलेंगी दुकानें

नई दिल्ली। मंगलवार यानी एक जून से उत्तर प्रदेश के 61 जिलों कोरोना कर्फ्यू से राहत मिल गई। शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी को छोड़कर बाकी पांच दिन सुबह सात से शाम बजे तक दुकानें और बाजार खोली जा सकती हैं। रविवार को यह आदेश 55 जिलों के लिए ही जारी हुए थे, लेकिन सोमवार की कोरोना रिपोर्ट में छह और जिलों में कोरोना के सक्रिय मामले 600 से कम होने पर उन्हें भी प्रतिबंध से छूट देने के आदेश गृह विभाग ने जारी कर दिए। हालांकि, शाम सात से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू पूरे प्रदेश में लागू रहेगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार को आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगाना पड़ा था। लेकिन अब कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं, जिसे देखते हुए सरकार ने छह सौ से कम सक्रिय केस वाले जिलों को राहत देते हुए निर्धारित समय में बाजार खोलने की अनुमति के साथ अन्य गतिविधियों में छूट देने का फैसला लिया है।

इन जिलों को अभी नहीं मिली राहत

मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर, खीरी सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर और देवरिया में फिलहाल कोई छूट नहीं है।

कोरोना का कहर : यूपी में अब 6 मई सुबह 7 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। यूपी सरकार ने राज्य में लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लगाया गया आंशिक ‘कोरोना कर्फ्यू’ 6 मई को सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 30983 नए मामले सामने आए हैं, जबकि बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण 290 लोगों की मौत हुई है। अभी तक राज्य में शुक्रवार शाम से मंगलवार सुबह तक कोरोना कर्फ्यू था, जिसमें अब दो दिनों का इजाफा कर दिया गया है। अब कोरोना कर्फ्यू 6 मई की सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा।