Tag Archives: corona vaccination

Corona Virus India | जानिए अपने राज्य कि कोरोना वायरस कि ताज़ा खबर | Covid Update

Corona Virus India | जानिए अपने राज्य कि कोरोना वायरस कि ताज़ा खबर | Covid Update | Aaryaa News

उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत का ऐलान, कहा- पत्रकारों को भी मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

नई दिल्ली। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज आजादी अमृत महोत्सव उद्घाटन के मौके पर पहुंचे राज्य के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आज कोरोना कि वैक्सीन बनाने वाला दुनिया का पहला देश भारत है। जिसने अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कोरोना वैक्सीन के साथ-साथ पी पी किट और अन्य सामग्री विदेशों में भेजी है। यह केवल मोदी जी के इरादों से ही संभव हो सका है। हमने पहले फ्रंटलाइन करोना वारियर्स को वैक्सीन लगाई। जिसमें स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी को टीकाकरण किया गया।

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने स्वयं भी टीका लगावाकर दिखा दिया कि इससे कोई नुकसान नहीं है। साथ उन्होंने पत्रकारों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि पत्रकार फ्रंट लाइन पर काम करके भीड़ में जान जोखिम में डाल कर कार्य करते हैं उनको भी मुफ्त में वैक्सीन लगाई जायेगी।

कोरोना टीकाकरण अभियान में भारत की प्रगति काफी तेज, जानिए अब तक कितने लोगों को दी गई वैक्सीन ?

नई दिल्ली। देश में कोविड टीकाकरण की गति तेज रफ्तार से चल रही है। अब तक पूरे देश में दो करोड़ चालीस लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। पिछले चौबीस घंटे में तेरह लाख से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगा।

बता दें कि देश में अब तक 71 लाख 30 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स को पहला डोज लगा है, वहीं करीब 39 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स को दूसरा डोज लग गया है। इसी प्रकार 69 लाख 36 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहला डोज लगा है और करीब 5 लाख फ्रंट लाइन वर्कर्स को दूसरा डोज लग गया है। देश के पैंतालीस साल से ऊपर के जिनको दूसरी गंभीर बीमारी है ऐसे आठ लाख तैतीस हजार लोगों को कोविड का पहला डोज लग गया है। वहीं साठ साल के उपर के 51 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड का पहला टीका लग गया है। बुजुर्गो में टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

वहीं, दूसरी तरफ देश के छह राज्यों में कोविड के मामलों में बढोतरी देखी जा रही है। ये राज्य हैं महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु। बीते चौबीस घंटे में करीब अठारह हजार नए मामले सामने आए हैं। कुल मामलों के करीब चौरासी फीसदी इन्हीं छह राज्यों से हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोविड के मामले आ रहे हैं, उसके बाद केरल में केस ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं। देश में अभी एक्टिव केस एक लाख चौरासी हजार हैं, जो दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले कम है।

भारत अपनी टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ा रहा है. देश में अभी तक बाइस करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है। देश में प्रति दिन पॉजिटिविटी दर 2.43 फीसद है। पिछले चौबीस घंटे में 133 लोगों की मौत कोविड से हुई है। देश के पांच राज्यों में कुल मौत का 77 फीसद दर्ज किया जा रहा है। अच्छी बात यह है कि देश के उन्नीस राज्य ऐसे हैं, जहां पिछले चौबीस घंटे में कोविड से कोई मौत नहीं हुई है। ये राज्य हैं राजस्थान, आंध्र प्रदेश, चण्डीगढ़, ओडीसी, उत्तराखंड, बिहार, पुडुचेरी, लक्षदीप, सिक्किम, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, दादर नगर हवेली, दमन दीव, त्रिपुरा, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश।

 

‘अब पाकिस्तान में भी होगी जल्द भाजपा सरकार…’ कंगना का ये ट्वीट तेजी से हो रहा है वायरल

नई दिल्ली। कोरोना महामारी जैसे बड़े संकट से सामना करने के लिए भारत अब पूरी तरह से तैयार है। देश के कई हिस्सों में इस महामारी से निपटने के लिए टीकाकरण जारी है। भारत सिर्फ देशवासियों को ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्कों के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध करवा रहा है। इसी क्रम में अब पाकिस्तान को भी भारत 1.6 करोड़ डोज वैक्सीन मुफ्त में प्रदान करेगा।

भारतीय वैक्सीन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा उत्पादित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड ‘गावी’ के जरिए पाकिस्तान पहुंचेगी। भारत की इस मदद की देश की कई बड़ी हस्तियां तारीफ कर रही हैं। बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारों ने भी केंद्र सरकार के इस कदम की तारीफ की है। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कंगना रनोट ने भी पाकिस्तान को भारत निर्मित कोरोना वैक्सीन देने पर केंद्र सरकार की तारीफ की है।

कंगना रनोट बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय देती रहती हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर मोदी सरकार की तारीफ की है। कंगना रनोट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘मतलब मोदी जी कह रहे हैं कि वह भी तो भारत का ही टूटा हुआ एक अंग है, वहां भी जल्द ही भाजपा की सरकार होगी….. आतंकी मेरे नहीं मगर अवाम तो मेरी ही है … हा हा हा जबरदस्त’।

सोशल मीडिया पर कंगना रनोट का यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ की कमेंट अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। गौरतलब है कि भारतीय वैक्सीन की मदद से पाकिस्तान अपनी 4.5 करोड़ आबादी के लिए टीकाकरण शुरू करेगा। दैनिक ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक अधिकारियों ने संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) को यह जानकारी दी है।

कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने की बैठक, कही ये बात   

नई दिल्ली।  कोरोना के टीकाकरण को लेकर प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा ने मंगलवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में सभी राज्यों में मुख्य सचिव, टीकाकरण में शामिल अधिकारी, स्वास्थ्य सचिव के अलावा नीति आयोग के सदस्य भी मौजूद रहे।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने एक दिन में 20 लाख से अधिक टीकाकरण को एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि भारत में अब तक दो करोड़ पचास लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है और भारत टीकाकरण की दिशा में वैश्विक स्तर पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक चलाने के लिए सभी राज्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह इसे जारी रखना है। कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने कहा कि टीकाकरण अभियान को और तेज करने की जरूरत है और राज्यों से कहा कि अगले तीन महीने का रोडमैप बनाएं, ताकि इतनी बड़ी जनसंख्या का जल्द से जल्द टीकाकरण हो सके।
मुख्य सचिव और राज्यों के अधिकारियों ने टीकाकरण की प्रगति के बारे में जानकारी दी और अपने कुछ सुझाव भी दिए।
निजी और सरकारी क्षेत्रो में और टीकाकरण की क्षमता को बढ़ाने, सबको आसानी से टीका मिले ये सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है, जहां तक संभव हो, प्रतिदिन टीकाकरण अभियान को चलाया जाए ये भी राज्यों से कहा गया है। टीकाकरण स्थल पर पीने की पानी की व्यवस्था हो, बैठने की व्यवस्था हो और आसानी से लोग वैक्सीन लगवा सकें, ये सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
वैक्सीन के स्टॉक की समीक्षा की गई और वैक्सीन देने की जगह पर वैक्सीन को सही समय पर पहुंचाने और किसी तरह का स्टॉक न रखने को भी कहा गया है। केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वैक्सीन की कोई कमी नही है।

 

अब सरकारी और निजी अस्‍पतालों में हर कार्य दिवस पर होगा कोरोना वैक्‍सीनेशन, ऐसे कराएं रजिस्‍ट्रेशन

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों और फ्रंट लाइन वकर्स के बाद 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 45 से 59 साल के बीच के बीमार लोगों को टीका लगना शुरू हो चुका है। हालांकि तीसरे चरण के पहले दिन दो सरकारी और एक निजी नर्सिंग होम को बूथ बनाया गया। ऐसे में हर बूथ पर 100 यानी कुल 300 लाभार्थियों को ही इसका लाभ मिल पाया।

अब टीका लगवाने के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा करने वाले लोगों को राहत मिलने वाली है। क्‍योंकि तीन सरकारी और पंजीकृत निजी अस्‍पतालों में हर दिन और अन्‍य सरकारी अस्‍पतालों में सप्‍ताह में तीन दिन टीकाकरण होगा।

गोरखपुर के सीएमओ डॉ. सुधाकर पाण्‍डेय ने बताया कि पांच लाख लोगों को टीकाकरण का लक्ष्‍य है। 4 या 5 मार्च से बीआरडी मेडिकल कालेज, जिला चिकित्‍सालय और जिला महिला चिकित्‍सालय पर बने बूथ पर हर दिन वैक्‍सीनेशन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। तीसरे चरण में फिलहाल 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के साथ 45 से 59 साल के बीच के बीमार लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि हर कार्य दिवस पर टीकाकरण होगा। टीकाकरण कराने के लिए आरोग्‍य सेतु एप और कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराया जा सकता है। अन्‍य सरकारी अस्‍पतालों में भी सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन कोविड-19 टीकाकरण किया जा सकेगा।

डॉ. सुधाकर पाण्‍डेय ने बताया कि आयुष्‍मान भारत योजना के तहत पंजीकृत नर्सिंगहोम जिनके पास कोल्‍डचेन को मेंटेन रखने की व्‍यव्स्‍था है। वहां भी टीकाकरण कराया जा सकता है। उन्‍होंने बताया कि निजी अस्पताल अपने टीकाकरण दिवस स्वयं निर्धारित कर सकेंगे। सप्ताह में न्यूनतम 4 दिन टीकाकरण करना होगा. वे अपनी व्यवस्थानुसार सातों दिन टीकाकरण कर सकते हैं। समस्त सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण की सुविधा मुफ़्त होगी। सभी निजी अस्पताल टीकाकरण के लिए अधिकतम 250 रुपए तक शुल्क ले सकेंगे।

निजी अस्‍पतालों में दूसरा डोज लेने पर भी शुल्‍क देना होगा। जिन स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर्स को निजी अस्पतालों या अन्य स्थानों में बूथ बना कर प्रथम डोज़ लगाई गई थी, उन्हें जिला अस्पताल या सीएचसी पर दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। यदि वे निजी अस्पताल में दूसरी डोज लेते हैं, तो उन्हें निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। शहरी क्षेत्र में 60% बुकिंग पहले से की जा सकेगी। शेष 40% को बूथ पर ही पंजीकृत कर टीका लगाया जा सकेगा।