Tag Archives: coronavirus vaccine news

महाशिवरात्री पर यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर पुलिस तैनात, कोविड निगेटिव रिपोर्ट के बिना नहीं हो रही है एंट्री

नई दिल्ली। आज देवभूमि उत्तराखंड में महाशिवरात्री के पावन पर्व पर जगह-जगह मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। बता दें कि हरिद्वार में आज महाकुंभ शाही स्नान है, जिसे देखते हुए यूपी और उत्तराखंड की सीमा पर खानपुर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात है।

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे खानपुर थाना अध्यक्ष अभिनव शर्मा ने बताया कि बॉर्डर पर फोर्स को लगाया गया है साथ ही एसओपी का पूरा पालन किया जा रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि जिनके पास कोविड निगेटिव रिपोर्ट नहीं है उनको बॉर्डर से ही वापस किया जा रहा है।

गोरखपुर में शुरू हुआ तीसरे चरण की वैक्सीनेशन प्रक्रिया, सरकारी अस्पतालों के साथ प्राइवेट नर्सिंह होग भी शामिल

नई दिल्ली। गोरखपुर में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण में बुजुर्गों और आम नागरिकों को भी टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। खास बात ये हैं कि टीकाकरण के लिए सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी नर्सिंगहोम को भी शामिल किया गया है। तीसरे चरण में तीन बूथों पर पहले दिन टीकाकरण किया जा रहा है।

पहचान पत्र भी जरूरी है

टीका लगवाने के लिए 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 45 से 59 साल के किसी बीमारी से ग्रसित लोगों को आधार कार्ड के अलावा डॉक्टर का पर्चा साथ लाना होगा। पहले दिन हर बूथ पर 100 लाभार्थियों के टीकाकरण का टार्गेट रखा गया है। टीकाकरण के बाद महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्‍सीनेशन करने को कहा गया है। उन्‍होंने कहा कि इसीलिए वे जिम्‍मेदार नागरिक होने के नाते यहां पर टीकाकरण के लिए आए हैं। उन्‍होंने कहा कि वे देश के वैज्ञानिकों पर उन्‍हें गर्व है।

मोदी जी के नेतृत्‍व में देश के वैज्ञानिकों ने वैक्‍सीन बनाकर दुनिया को आश्‍चर्य में डाल दिया है। देश के साथ दुनिया के कई देशों को वैक्‍सीन उपलब्‍ध कराई जा रही है। उन्‍होंने कहा कि सभी देशवासी वैज्ञानिकों को धन्‍यवाद दे रहे हैं।

भारत में एक बार फिर बढ़ा कोरोना का खतरा,पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए 8,635 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 8,635 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए, जिससे देश में कोरोना सकारात्मक मामले बढ़कर 1,07,66,245 हो गए है।

संक्रमण के कारण 94 से अधिक मौतों के साथ, देश में मृत्यु की कुल संख्या 1,54,486 हो गई है। मंगलवार की सुबह तक, कुल 1,63,353 सक्रिय मामले सामने आए, जबकि वायरस से संक्रमित 1,04,48,406 लोगों के ठिक होने के आंकड़े दर्ज किए गए है।

अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में 121 ताजा कोरोना मामले और 0.28 प्रतिशत की सकारात्मकता दर दर्ज की गई। तीन और लोगों के इस बीमारी के शिकार होने के साथ, मरने वालों की संख्या 10,856 हो गई। दिल्ली में अब तक दर्ज किए गए कोरोना मामलों की कुल संख्या 6,35,217 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल में सोमवार को 179 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, जबकि छह और लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 10,179 मौतें और 5,70,177 मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच, मुंबई में कोरोना मामलों  की संख्या में बड़ी गिरावट देखी गई। 1 फरवरी को, मुंबई में 328 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए। दर्ज की गई मौतों की संख्या 8 थी। शहर में कुल सक्रिय कोरोना रोगियों की संख्या 5,656 है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ओडिशा में एक सप्ताह के से कोरोना के एक भी मौत नहीं हुई है, यहां तक ​​कि 79 ताजा मामलों ने इस तनाव को 3,35,151 तक पहुंचा दिया। बता दें, राजस्थान में सोमवार को उपन्यास कोरोनो वायरस के कारण कोई भी ताजा मृत्यु दर्ज नहीं की गई थी, जबकि 96 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार की सुबह भारत की कोरोना रिकवरी दर 97 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जो विश्व स्तर पर सबसे अधिक है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, देश की दैनिक नई मौतें जोड़कर 120 अंकों से नीचे गिर गई हैं, जिसमें 118 मौतें दर्ज की गई थीं।

जानें किसे दी जाएगी वैक्सीन की पहली खुराक? PM मोदी करेंगे टीकाकरण अभियान की शुरूआत

नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे साथ ही वैक्सीनेशन के लिए जरूरी CO-WIN ऐप को भी लॉन्च करेंगे। वहीं केंद्रीय सवास्थ मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी की टीकाकरण के पहले दिन प्रधानमंत्री सवास्थ्य कर्मियों से विडियो लिंक के माध्यम से बातचीत करेंगे।

बता दें कि करीब शुरूआत में तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन दी जाएगा। इसके बाद 50 वर्ष से अधिक आयु के करीब 27 करोड़ व्यक्तियों और अन्य बीमारियों से ग्रसित 50 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देश के मुताबिक 50 वर्ष की आयु की पहचान के लिए लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों की मतदाता सूची का इस्तेमाल किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वैक्सीन लगाने के लिए लोंगों को मतदान की तरह अपना कोई भी पहचान पत्र दिखाना होगा। इन पहचान पत्रों में आधारकार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट के साथ-साथ मनरेगा का जॉबकार्ड और बैंक या पोस्ट आफिस का फोटो लगा पासबुक तक शामिल हैं। इन पहचानपत्रों की सूची सभी स्थानीय भाषाओं में वैक्सीन केंद्रों पर लगाई जाएगी ताकि किसी को दिक्कत  हो।

भारत के औषधि नियामक ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड की ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ को देश में सीमित आपात इस्तेमाल को पिछले रविवार को मंजूरी दी थी। टीकाकरण अभियान के लिए 2360 लोगों को राष्ट्रीय स्‍तर के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण दिया गया है।