Tag Archives: CRIME

उत्तराखंड : मोटर चोरी के विवाद में खूनी खेल, फायरिंग में तीन की मौत, कई घायल

उत्तराखंड। लक्सर के खेड़ी खुर्द गांव में बृहस्पतिवार को मोटर चोरी के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के बीच फायरिंग होने लगी। जिससे गोली लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। एसएसपी हरिद्वार और एसपी देहात ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

मामले में एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवुदई कृष्ण राज.एस ने बताया कि आज करीब 2:30 बजे जानकारी मिली की खेड़ी खुर्द गांव में किसी बात को लेकर विवाद हो गया है। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोग गंबीर रूप से घायल हो गए हैं। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

उधर, मामले में एक पक्ष के लोगों का कहना है कि मोटर चोरी को लेकर उनका दूसरे पक्ष को लोगों से विवाद हुआ था, जिसमें एक की मौत हो गई थी। लेकिन मामला शांत हो गया था। उस समय मामले में एक मौत हो गई थी। लेकिन जब वे लोग मृतक के शव को दफना कर वापस आ रहे थे तो तभी घात लगाकर बैठे दूसरे पक्ष ने अचानक उन सभी पर फायरिंग शुरू कर दी।

रिपोर्ट- अरुण कुमार

 

मेरठ : दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

मेरठ। थाना नौचंदी क्षेत्र में बुधवार को छेड़छाड़ की घटना को लेकर दो पक्षों में  मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में खूब लाठी-डंडे चले। दोनों पक्षों की तरफ से महिला समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें से एक व्यक्ति मशकूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों पक्षों ने थाने में दी है।

पूरा मामला थाना नौचंदी क्षेत्र के वेदी फार्म का है, जहां पर साबुद्दीन की किराने की दुकान है और किराने की दुकान के बाहर कुछ युवक खड़े होकर आती-जाती महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं। इसी को लेकर पड़ोसी मशकूर, किराने की दुकान पर शिकायत लेकर पहुंचे तो किराना व्यापारी शहाबुद्दीन और मशकूर में जमकर मारपीट हो गई। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। दोनों पक्षों की ओर से महिला सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया, जिसमें एक व्यक्ति मशकूर गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।

रिपोर्ट- साजिद इदरीसी

गोरखपुर : युवती को अगवा करने की कोशिश कर रहे दरोगा को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

गोरखपुर। जिले के गीडा थाना क्षेत्र के गाहासाड़ में मंगलवार रात एक घर में घुसकर युवती को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रहे दरोगा को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। दरोगा वर्दी की रौब दिखाने की कोशिश करने लगे तो ग्रामीणों ने पकड़कर उनकी पिटाई कर दी। मौके पर दरोगा अपनी मोबाइल और पिस्टल छोड़कर भाग गया, जिसे सुबह पुलिस बरामद कर ली।

बता दें कि नगर पंचायत के वार्ड नं 2 गाहासाड़ के रंजीतवा टोला पर बीती रात 12 बजे के आसपास एक स्कार्पियो पर सवार तीन लोग पहुंचे। वर्दी पहने दरोगा एक व्यक्ति के घर में घुस गया। आरोप है कि घर की युवती को पिस्टल सटाकर गाड़ी में जबरन बैठाने की कोशिश करने लगा। युवती के शोर मचाने पर परिवारीजन उठ गए और विरोध करने लगे, जिस पर दरोगा वर्दी का धौंस दिखाकर धमकाने लगा। आसपास के लोग इक्कठा हो गए और दरोगा को पकड़ लिया, जिस पर दरोगा मारपीट करने लगे। ग्रामीणों ने मिलकर दरोगा को पीटना शुरू किया तो साथ में आये दोनों युवक भी भागने लगे। साथियों को भागता देख दरोगा अपनी सरकारी पिस्टल व मोबाइल छोड़कर भाग गया।

ग्रामीणों ने 112 नम्बर पर सूचना दी, जिसपर गीडा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की। रात में ही पुलिस ने दरोगा को स्कार्पियो सहित पकड़ कर थाने पर बैठा लिया। रात में पुलिस ने पिस्टल लेने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों के विरोध पर वापस लौट आई। बुधवार को सुबह ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस ने दरोगा के पिस्टल को कब्जे में ले सकी।

मामले में सीओ कैंपियरगंज राहुल भाटी ने बताया कि एक व्यक्ति नरेंद्र चौधरी जो कि जनपद बहराइच में उप निरीक्षक पद पर तैनात है ने अपने दो साथियों के साथ 27 अप्रैल की रात पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करते हुए अपनी सर्विस रिवाल्वर दिखाकर धमकी देते हुए पीड़िता के घरवालों के साथ मारपीट की। मामले को संज्ञान में लेकर तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है।

वहीं, घटनी की जानकारी मिलने पर बहराइच पुलिस अधीक्षक ने शराबी दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच बैठा दी है।

 

बिजनौर : कब्रिस्तान में घायल अवस्था में पड़ा मिला युवक, हालत गंभीर

बिजनौर। पांच दिन पूर्व दिल्ली से लौटा युवक जिगर कालोनी स्थित कब्रिस्तान में घायलावस्था में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मामला जिला बिजनौर के नहटौर के मौहल्ला जिगर कॉलोनी का है, जहां कब्रिस्तान में एक युवक लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था। लोगों ने पास जाकर देखा तो उसकी पहचान मोहल्ला मोलवियान निवासी राशिद पुत्र रफ़्फ़न (30) के रूप में हुई। किसी ने उसके गले पर धारदार हथियार से वार कर जान से मारने का प्रयास किया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए बिजनौर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि राशिद दिल्ली में नाई की दुकान चलाता है। और वह 5 दिन पहले अपने घर आया था। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मामले में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि घायल अवस्था में मिले युवक के गर्दन पर चाकू के निशान हैं, घायल युवक का इलाज चल रहा है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

मेरठ : कोतवाली पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का किया खुलासा, 10 लाख कीमत के आभूषण बरामद

मेरठ। कोतवाली पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से 3 माह पहले हुई लूट का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ₹1000000 की कीमत के आभूषण बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए लूट के आरोपी यासीन पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं।

थाना कोतवाली क्षेत्र के गोला कुआं पर सर्राफा व्यापारी प्रमोद कुमार से 3 माह पहले तीन शातिर लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिस पर कोतवाली पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी की पकड़ने के लिए पुलिस कई टीमें लगी थीं। मामले में इससे पहले हीपुलिस ने दो लुटेरे राशिद और इरफान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि एक आरोपी यासीन पुलिस की पकड़ से दूर था।

यासीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी, जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से लूट के आभूषण भी उसकी निशानदेही से बरामद कर लिए गए। जिसकी कीमत लगभग 10 लाख के करीब बताई जा रही है। सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए एसपी सिटी विनित भटनागर ने आज प्रेस वार्ता के दौरान इसका खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी दानिश पर लूट का मुकदमा दर्ज कर आगे को कारवाई शुरू कर दी है।

रिपोर्ट -साजिद इदरीसी

मेरठ : दिनदहाड़े घर में घुसे चोरों ने उड़ाए 4 लाख नकद और 20 तोला सोना

मेरठ। थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के सरस्वती लोक कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरों ने एक घर को अपना निशाना बना दिया। घर में रखी 4 लाख की नकदी और 20 तोले सोने पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

बता दें कि सरस्वती लोक में राम गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं। राम गुप्ता का बड़ी मंडी में आढ़त का काम है। वह घर से सुबह अपनी दुकान के लिए निकले थे। उनके बाद ही लगभग 12:00 बजे उनके परिवार के लोग डॉक्टर कंचन मलिक के यहां गए 1 घंटे बाद डॉक्टर के यहां से लौटे परिवार ने जब घर के ताले खुले देखे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने घर में घुसकर देखा तो सब कुछ खुला पड़ा था उन्होंने इसकी सूचना राम गुप्ता को दी।

राम गुप्ता ने घर आकर देखा तो घर में रखे 4 लाख रूपये नगद और 20 तोले सोने के जेवर गायब थे जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल ब्रह्मपुरी थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची ब्रह्मपुरी पुलिस जांच में जुट गई है।  राम गुप्ता ने बताया कि कॉलोनी में किसी ने भी चोरों को आते जाते नहीं देखा फिलहाल पुलिस परिवार से पूछताछ कर चोरों की तलाश में कांबिंग कर रही है।

रिपोर्ट- शाहिद मंसूरी

मैनपुरी : फ्रॉड कर खाते से रूपये निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़

मैनपुरी। मोबाइल से लोगों के पास काल कर जालसाजी कर खाते से रूपये निकाल लेने वाले गिरोह का मैनपुरी पुलिस और साइवर सेल ने रविवार को पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने दबिश देकर तीन ठगों को धर दबोचा जबकि दो भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए ठगों के कब्जे से 2 मोबाइल, 1 कंप्यूटर और 9 सिम समेत ठगी के 41,100 रुपये नकद बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

मैनपुरी पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि उनके सामने होकर करहल निवासी अलकेश कुमार ने कहा था कि उनसे प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर मोवाइल पर ओटीपी भेजकर 35,500 रूपये की ठगी की गई थी। जिसके संबंध में थाना करहल पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसके बाद मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए सीओ सिटी अभय नरायन राय के नेतृत्व में साइवर सेल,

टीम की जांच में पाया गया मोवाइल पर ओटीपी भेजकर फ्रॉड करके समथर झांसी के एक बैंक शाखा के बैंक खाते में रूपया भेजा गया। ये रूपये कानपुर में एटीएम से निकाले जा रहे हैं। इसके अलावा साइबर सेल ने जांच में पाया कि कानपुर के ककवन थाना क्षेत्र में एक फ्रॉड गैंग सक्रिय है, जो पीड़ितों से प्रधानमंत्री आवास/बम्पर लाटरी लगने का झांसा देकर मोवाइल पर ओटीपी भेजकर बैंक खाते से धनराशि निकाल लेता है।

शनिवार को साइबर सेल प्रभारी विक्रम सिंह और करहल थाना इंस्पेक्टर शिव कुमार चौहान, उपनिरीक्षक विकास भारती ने पुलिसबल के साथ दबिश देकर गिरोह के सरगना समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम विजय सिंह और मलखान सिंह निवासी अहमदपुर नदिया बंजारन पूरवा थाना ककवन कानपुर बताया है। इनके कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल, एक कंप्यूटर, नौ सिम कार्ड, ठगी किए गए 41,100 रूपये बरामद किए हैं।

जामतारा वेव सीरिज देखकर सीखा फ्राड करना

पकड़े गए ठगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जामतारा वेव सीरिज देखकर फ्रॉड करना सीखा था। जो फर्जी आईडी से सिम खरीदकर गांव के पास बने मंदिर पर बैठकर अपने काम को अंजाम देते थे। पकड़े गए ठगों के अनुसार वह लगभग डेढ़ साल से ठगी का काम कर रहे हैं। ठगी करके उन्होंने बोलेरो, ट्रैक्टर समेत करोड़ों रूपये की संपत्ति अर्जित कर ली है।

बुलंदशहर : आपसी कहासुनी को लेकर भाई ने बहन को मार डाला

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक भाई ने गुस्से में आकर अपनी बहन की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी भाई ने बड़े भाई की मदद से बहन का शव खेत में गड्ढा खोदकर छिपा दिया था। लेकिन गांव के चौकीदार की सूचना पर खुर्जा देहात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एक आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है जबकि दूसरे आरोपी भाई की तलाश जारी है।

बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव मकसूदाबाद में चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी कि 2 दिन से गांव की एक किशोरी लापता है। किशोरी के लापता होने की सूचना पर थाना खुर्जा देहात पुलिस गांव पहुंची और किशोरी के परिजनों से किशोरी के लापता होने के संबंध में पूछताछ शुरू की।  पुलिस द्वारा लापता किशोरी के बड़े भाई से पूछताछ करने पर पुलिस को किशोरी के भाई पर शक हुआ और जब पुलिस ने लापता किशोरी के भाई से सख्ती से पूछताछ शुरू की तो आरोपी भाई ने बताया कि 7 अप्रैल को उसका छोटा भाई और छोटी बहन दोनों एक साथ खेत पर काम कर रहे थे।

तभी  अचानक खेत पर काम करते-करते दोनों भाई-बहन में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और झगड़ा होने पर भाई ने गुस्से में बेकाबू होकर अपनी छोटी बहन के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया। डंडे से हुए हमले में किशोरी के सिर में गंभीर चोट लगी और मौके पर ही किशोरी की मौत हो गई। अचानक हमले में बहन की मौत से आरोपी भाई घबरा गया और उसने अपने बड़े भाई को विश्वास में लेते हुए बहन का शव अपने ही खेत में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया।

पूरे मामले की जानकारी होने के बाद खुर्जा देहात पुलिस ने सबसे बड़े भाई की निशानदेही पर किशोरी का शव को खेत में गड्ढे से बरामद कर लिया है। फिलहाल किशोरी के सबसे बड़े भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है बकि मुख्य आरोपी भाई की तलाश जारी है।

रिपोर्ट- विशाल कुमार गर्ग

 

 

बस्ती : दांत से नाक और कान काटकर युवक को किया लहूलुहान, रिपोर्ट दर्ज   

बस्ती। सदर कोतवाली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां  दबंगों ने दांत से एक युवक का नाक और कान काट कर लहूलुहान कर दिया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

बता दें पीड़ित राज कुमार पासवान सदर कोतवाली के आनंद नगर कटरा का निवासी है। मंगलवार को  उसके भाई राजू पासवान का आवास विकास के रहने वाले मन्नू सिंह से होली के दिन विवाद हो गया।  दबंग मन्नू सिंह अपने साथियों के साथ होली खेल रहा था तभी  राजू पासवान भी उनके बीच होली खेलने पहुंचा। जिस पर उसे जातिसूचक शब्द कहकर मारपीट कर साथ में होली खेलने से भगा दिया गया।  दबंगों ने पहले पीड़ित के भाई को पीटा, जब इस कि जानकारी पीड़ित राज कुमार पासवान को हुई तो उन्होंने मन्नू सिंह से इस बारे में पूछा कि उसके भाई को क्यों पीटा गया। जिस पर मन्नू सिंह का पारा चढ़ गया और उसने सदर तहसील गेट पर राजकुमार पासवान की जमकर पिटाई करते हुए गला दबाकर नाली में गिरा दिया।

पीड़ित ने दबंगों पर दांत से कान और नाक काटने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर की तलाश शुरू कर दी है।

हैवानियत : तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां दरिंदें ने एक 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

पूरा मामला राजधानी रायपुर का है, जहां एक दरिंदे ने 3 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया है। दरिंदे ने मासूम लड़की को अकेले खेलता देखकर उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ सुनसान जगह ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पूरी घटना को अंजाम देने के बाद यह दरिंदा वहां से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलते ही सिलतरा पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उससे तत्काल धरसीवा  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां बच्ची की हालत नाजुक होने पर उससे तत्काल  राजधानी रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल भेजा गया। वहीं, सिलतरा पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार घटना को धाराशिव के सांकरा स्थित फैक्ट्री में अंजाम दिया गया है।

बता दें कि फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले मध्यप्रदेश के गरीब श्रमिक परिवार रहते थे। दोपहर जब बच्ची खेल रही थी तभी एक हैवान फैक्ट्री के अंदर आया और सुनसान सी जगह पर बच्ची को ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

रिपोर्ट- पप्पू यादव