Tag Archives: CTET

प्रयागराज में TET, CTET पास डीएलएड प्रशिक्षु का शांति पूर्ण धरना, सौंपा ज्ञापन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने 4 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने की वर्षगांठ पर पूरे प्रदेश में तरह-तरह के कार्यक्रम कर जनता को अपने विकास कार्यों का लेखा-जोखा पेश कर रही है। इस बीच पिछले 2 वर्षों से प्राथमिक भर्ती की मांग कर रहे TET, CTET पास डीएलएड प्रशिक्षु शांति पूर्ण धरना कर रहे हैं।

यूपी के प्रयागराज जिले में प्रदर्शन कर रहे प्रशिक्षु ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की और कहा कि हमें आशा है कि सरकार जल्द ही उनकी बातें सुनेगी और प्राथमिक शिक्षक भर्ती का आदेश जारी करेगी।

क्या कहते हैं आंकड़े?

2.52 लाख ने किया डीएलएड बमुश्किल 65 हजार टीचर

प्राथमिक में बीएड मान्य होने के बाद कठिन हुआ नौकरी मिलना

बेरोजगारी की गणित

प्रशिक्षण        पास

बीटीसी 2013    42007

बीटीसी 2015    75584

डीएलएड 2017    135182

कितने बीटीसी/डीएलएड को नौकरी मिली

68500 भर्ती     45469

69000 भर्ती     17 से 20

गतिमान        हजार (अनुमान)

गोरखपुर : दूसरे की जगह सीटीईटी की परीक्षा दे रहा सॉल्वर गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

गोरखपुर। स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार सुबह सीटेट में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे आरोपी को इंदिरा गांधी गर्ल्स कॉलेज सेंटर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान बिहार के गोपालगंज, भुजौली कला गांव निवासी यतींद्र के रूप में हुई है। एसटीएफ ने आरोपी यतींद्र कुमार के खिलाफ रामगढ़ताल थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा में सॉल्वरों के बैठने को लेकर एसटीएफ को सूचना मिली थी। जिसे लेकर एसटीएफ की टीम गोरखपुर जिले के सभी सेंटरों पर कड़ी निगरानी कर रही थी। पूछताछ में आरोपी यतींद्र ने प्रयागराज के प्रतीक सिंह की जगह परीक्षा देने की बात कबूल की है। साथ ही बताया कि परीक्षा में बैठने के लिए उसे 50 हजार रुपये मिले थे।

रिपोर्ट- सचिन यादव