Tag Archives: #defenceminister

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 अप्रैल को करेंगे IAF कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन

नई दिल्ली। वायु सेना मुख्यालय में वर्ष 2021 के पहले द्वि-वार्षिक वायुसेना कमांडर सम्मेलन का 15 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन में आने वाले समय में भारतीय वायुसेना की सामरिक क्षमताओं सहित विभिन्न रणनीतियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

वायुसेना के शीर्ष स्तर के नेतृत्व के इस सम्मेलन का उद्देश्य आने वाले समय में भारतीय वायुसेना की सामरिक क्षमताओं से संबंधित मुद्दों का समाधान करना है।

सम्मेलन के दौरान तीन दिन की अवधि तक भारतीय वायुसेना की क्षमताओं से संबंधित नीतियों एवं रणनीतियों से जुड़े मुद्दों के समाधान हेतु अनेक प्रकार के विमर्श की श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा जिनसे भारतीय वायु सेना अपने प्रतिद्वंद्वियों के विरुद्ध बढ़त बना सके । मानव संसाधन और प्रशासनिक दक्षता में सुधार के लिए विभिन्न कल्याणकारी और मानव संसाधन उपायों पर भी चर्चा की जाएगी ।

वायुसेना कमांडरों का सम्मेलन वायु सेना मुख्यालय के सुब्रतोहॉल में आयोजित किया जाने वाला द्विवार्षिक सम्मेलन है। यह सम्मेलन भारतीय वायु सेना के वरिष्ठ नेतृत्व को संचालन, रखरखाव और प्रशासन से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। इस सम्मेलन में भारतीय वायुसेना की सभी कमानों के एयर ऑफिसर्स कमांडिंग-इन-चीफ, सभी प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर्स और वायुसेना के मुख्यालय में तैनात सभी महानिदेशक भाग ले रहे हैं।

 

कंबाइंड कमांडर्स सम्मेलन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया संबोधित,  कही ये बात

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यानी शुक्रवार को केवड़िया में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्‍फ्रेंस में हिस्सा लिया। कॉन्फ्रेंस में उद्घाटन भाषण देते हुए रक्षा मंत्री ने देश की रक्षा और सुरक्षा को प्रभावित करने वाले कई मुद्दों पर चर्चा की।

उन्होंने उभरते सैन्य खतरों, इन खतरों से निपटने में सशस्त्र सेनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका और भविष्य में संघर्षों की बदलती प्रकृति पर विस्तार से चर्चा की। रक्षा मंत्री ने पीएलए के साथ पूर्वी लद्दाख में उत्पन्न गतिरोध के दौरान सैनिकों द्वारा प्रदर्शित निस्वार्थ सेवा और साहस की प्रशंसा की। इस अवसर पर रक्षा विभाग, रक्षा उत्पादन विभाग तथा अनुसंधान और विकास विभाग के सचिवों और रक्षा सेवाओं के वित्तीय सलाहकार ने भी विभिन्न संबद्ध विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।

बता दें कि रक्षामंत्री की मौजूदगी में आज दिनभर में दो विवेचना सत्र आयोजित किए गए, जिनमें विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया और उनमें से कुछ सत्र बंद कमरों में भी हुए। इन सत्रों में सशस्त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण खासतौर से समन्वित थिएटर कमांड स्थापित करने और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को शामिल करने के संबंध में चर्चा हुई। सशस्त्र सेनाओं का मनोबल बढ़ाने और उन्हें प्रेरित करने तथा नवाचार को प्रोत्साहित करने जैसे विषयों पर बहुत उत्साहवर्द्धक भागीदारी देखने को मिली। तीनों सेनाओं के सैनिकों और युवा अधिकारियों की ओर से इस संबंध में बेहद उपयोगी फीडबैक और सुझाव भी सामने आए।

 

हिंद महासागर क्षेत्र के रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में बोले राजनाथ सिंह, रक्षा उपकरणों की आपूर्ति के लिए तैयार है भारत

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को एयरो इंडिया में इंडियन ओशन रीजन के रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन की मेजबानी की। इस कॉन्क्लेव के लिए 25 देशों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन का व्यापक विषय ‘हिंद महासागर में शांति, सुरक्षा और सहयोग में वृद्धि’ है।

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र के कुछ देशों के पास वैश्विक स्तर की रक्षा प्रणाली है, जिसका फायदा पूरे क्षेत्र को हो सकता है। राजनाथ सिंह ने कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र में भारत सबसे बड़ा देश है और भारत की 7,500 किलोमीटर की विशाल तट रेखा है। हिंद महासागर क्षेत्र के सभी देशों के शांतिपूर्ण और समृद्ध सह-अस्तित्व के लिए भारत को सक्रिय भूमिका निभानी है। सम्मेलन में IndianOcean रीजन के देशों ने आपसी सहयोग चर्चा की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की भारत अपने पड़ोसी मित्र देशों को स्वदेश में निर्मित रक्षा साजों सामान मुहैया कराने के लिए तैयार है।

इसके अलावा रक्षा मंत्री कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के विकास को बढ़ावा देने के लिए बातचीत एक पहल है। Indian Ocean region  से सटे देशों में दुनिया की करीब चालीस फीसदी आबादी रहती है और इस लिहाज से ये क्षेत्र ना केवल व्यापार बल्कि सुरक्षा के लिहाज से अहम हो जाता है।

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया HAL के दूसरे LCA प्रोडक्शन लाइन का उद्घाटन

दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के दूसरे  के प्रोडक्शन लाइन का उद्घाटन किया । उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आज HAL के दूसरे LCA  के के प्रोडक्शन लाइन उद्घाटन के लिए बेंगलुरु जा रहा हूं और वहां 3 से 5 फरवरी तक आयोजित होने वाले एयरो इंडिया शो में शामिल होउंगा।’

उन्होंने आगे बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद शो में लोगों कि हिस्सेदारी प्रोत्साहित करने वाली है। पिछले माह सुरक्षा पर आयोजित कैबिनेट कमिटी की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने की थी।

इसमें उन्होंने सबसे बड़े स्वदेशी रक्षा समझौते को मंजूरी दी थी।  यह डील 48 हजार करोड़ की है जिसके तहत 83 LCA तेजस लड़ाकू विमान  विकसित किया जाएगा।

पिछले माह ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु स्थित BEML उत्पादन केंद्र का दौरा किया और देश की पहली स्वदेश में विकसित चालक रहित मेट्रो कार का उद्घाटन किया था।

 

 

Exit mobile version