Tag Archives: Delhi Schools

प्राइमरी स्कूलों पर ताला….वायु प्रदूषण की मार… बेबस दिल्ली सरकार

DESK:  दिल्ली में हवा लगातार लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। ऐसे में लगातार बच्चों के स्कूल बंद करने की मांग उठाई जा रही थी क्योंकि नोएडा में आठवीं तक के स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि पांच नवंबर यानी कल से प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। राजधानी की बिगड़ती आबोहवा को लेकर केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि हम प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

सीएम केजरीवाल का कहना है कि राजधानी में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए वाहनों पर ऑड-इवन लागू करने पर विचार किया जा रहा है। वहीं प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने तक दिल्ली के प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। इससे पहले कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से आग्रह किया था कि जबतक प्रदूषण के स्तर में सुधार नहीं होता तबतक निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी करें।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

Night Bulletin | Narottam Mishra की प्रेस कॉन्फ्रेंस | Aaryaa News

दिल्ली में 3rd क्लास से लेकर 8th तक के छात्रों की इस बार नहीं होगी परीक्षा, ऐसे किया जायेगा प्रमोट

नई दिल्ली। दिल्ली में तीसरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की परीक्षा अब नहीं होगी। उन्हें ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ के तहत अगली क्लास में प्रमोट किया जायेगा। बता दें कि ये नियम केवल सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में लागू किया जायेगा।

दरअसल, कोरोना महामारी के चलते पिछले एक साल से स्कूल बंद हैं। साल 2020 में भी इसी आधार पर बच्चों को अगली कक्षाओं में भेजा गया था। इस भी वार्षिक परीक्षाओं के बजाय उनका मूल्यांकन आसाइनमेंट और वर्कशीट के आधार पर किया जायेगा। शिक्षा निदेशालय ने इसे लेकर दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं।

गौरतलब है कि अप्रैल से स्कूलों में नया सत्र शुरू होता है। ऐसे में इस बार फिर असाइनमेंट के आधार पर ही छात्रों को प्रमोट किया जा रहा है। बच्चों का मूल्यांकन 100 अंकों के आधार पर ही होगा। इसके लिए अंकों की वेटेज भी तय की गई है। कोरोना के कारण उत्पन्न हालात को देखते हुए वैकल्पिक शिक्षा पद्धति का प्रभाव जानने के लिए ही यह मूल्यांकन किया जा रहा है। इससे निदेशालय को अगले सत्र के लिए रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।

लंबे अरसे बाद शुरू हुआ नर्सरी में दाखिला, 18 फरवरी से इस तरह से अभिभावक कर सकते हैं आवेदन!

नई दिल्ली। एक लंबे अरसे बाद अब स्कूल खुल गए है तो वहीं दिल्ली में नए सत्र के दाखिले का समय भी शुरू हो चुका है। नर्सरी क्लास में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होना का एक लंबे समय से अभिभावकों को इंतजार था। बता दें कि दिल्ली में दाखिले की प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू हो जायेगी।

दरअसल, 18 फरवरी से दाखिले की प्रक्रिया शुरु होने से अभिभावक बहुत खुश हैं। 5 मार्च से आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी। शिक्षा निर्देशालय के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2021 -22 में 1700 निजी स्कूल में करीब दो लाख सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 फरवरी से 4 मार्च तक जारी होगा। बता दें कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को नर्सरी एडमिशन की घोषणा की।

गौरतलब है कि सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश के बाद एडमिश्न के लिए 25 रूपये फॉर्म फीस वसूले जायेंगे।