Tag Archives: DelhiGovt

दिल्ली दंगे में जान गवाने वाले IB कर्मचारी अंकित शर्मा के भाई को नौकरी देगी केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली। दिल्ली दंगे में जान गवाने वाले आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा के भाई अंकुर शर्मा को योग्यता के आधार पर दिल्ली सरकार नौकरी देगी। शुक्रवार को हुई केजरीवाल कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में शुक्रवार को शाम को दिल्ली सरकार की बैठक हुई। बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बताते चलें कि दंगों के दौरान आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि सौंपी थी। साथ ही अंकित शर्मा के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा भी किया था।

केंद्र ने केजरीवाल सरकार की योजना पर लगाई रोक, जानिए क्या है पूरा मामला ?   

नई दिल्ली।  केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना पर रोक लगा दी है। केजरीवाल सरकार 25 मार्च से राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना शुरू करने वाली थी, जिस पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है।

बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इस योजना के लिए टेंडर तक जारी कर दिए थे। कहा जा रहा है कि केंद्र ने दिल्ली सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि देशभर में राशन वितरण की योजना केंद्र सरकार के अधीन आती है।  ऐसे में अब दिल्ली सरकार इसमें कोई बदलाव न करे। इसीलिए इस योजना पर रोक लगा दी गई है।

दिल्ली सरकार ने इस योजना का नाम मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना रखा था। आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर पूछा है कि इस योजना को रोककर मोदी सरकार आखिर क्यों राशन माफिया के खात्मे का विरोध कर रही है?