Tag Archives: DelhiRiots

दिल्ली दंगे में जान गवाने वाले IB कर्मचारी अंकित शर्मा के भाई को नौकरी देगी केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली। दिल्ली दंगे में जान गवाने वाले आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा के भाई अंकुर शर्मा को योग्यता के आधार पर दिल्ली सरकार नौकरी देगी। शुक्रवार को हुई केजरीवाल कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में शुक्रवार को शाम को दिल्ली सरकार की बैठक हुई। बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बताते चलें कि दंगों के दौरान आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि सौंपी थी। साथ ही अंकित शर्मा के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा भी किया था।

DelhiRiots: उमर खालिद को लेकर कोर्ट ने पुलिस को किया तलब, पूछे तीखे सवाल!

दिल्ली में हुए दंगों से जुड़े एक मामले में अदालत ने दिल्ली पुलिस से सवाल किया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद के खिलाफ दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट की कॉपी आरोपी या उनके वकील को मिलने से पहले ही कथित तौर पर मीडिया में कैसे लीक हो गई? अब इस मामले में कोर्ट ने पुलिस को तलब किया और जवाब मांगा है। क्या है पूरा मामला देखिए इस रिपोर्ट में-

https://youtu.be/D2Nkgjlp0e4

दिल्ली दंगा : हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल  की हत्या मामले में आरोपी महिला को नहीं मिली राहत, जमनात याचिका खारिज

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले साल हिंसा के दौरान हुई हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल की हत्या के मामले में आरोपी एक महिला की जमानत याचिका शुक्रवार को कड़कड़डूमा कोर्ट ने खारिज कर दी।

जमानत अर्जी खारिज करते हुए जज ने कहा कि मोबाइल फोन की सीडीआर से यह खुलासा हुआ है कि वह कई सह-आरोपियों के लगातार संपर्क में थी। मामले की सुनवाई करते हुए जज ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आरोप गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि अपराध की गंभीरता के साथ मामले के सभी तथ्य और परिस्थितियों पर विचार करते हुए महिला को जमानत नहीं दी जा सकती।

न्यायाधीश ने कहा कि रिकॉर्ड में यह भी आया है कि भीड़ में से कुछ लोगों ने 25 फुट चौड़ी सड़क के आसपास स्थित इमारतों की छतों पर कब्जा कर लिया, जिनके पास दंगे में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री थी।

वहीं, पुलिस ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि तबस्सुम ने प्रदर्शनकारियों के साथ मंच साझा किया और लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काया, जिसका परिणाम उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 24 फरवरी 2020 को दंगे भड़कने के रूप में निकला जिसमें कॉन्स्टेबल रतनलाल समेत  50 से अधिक लोगों की जान चली गई।